Black Friday और Cyber Monday Kya Hai

Black Friday और Cyber Monday क्या होता है ?

जैसा की इस पोस्ट के टाइटल में ही लिखा है ब्लैक फ्राइडे और साइबर मंडे इसका सीधा सीधा मतलब शुक्रवार और सोमवार से है लेकिन इसका क्या मतलब है इसकी जानकारी आपको पूरा पोस्ट पढने पर पर जरुर मिलेगी इसलिए इस पोस्ट को पढने के बाद अगर अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजियेगा |

देखिये USA और CANADA में नवम्बर के महीने में Thanks Giving Day मनाया जाता है और Actually me इस पर्व के समय वह के जितने भी कंपनी है वो अपने प्रोडक्ट पर sale लगाते है और भरी मात्रा में छुट देते है , जैसा की आप लोग अपने देश में भी देख सकते है की जब भी दीवाली या कोई देश का पर्व होता है डिस्काउंट दिया जाता है उसी तरह वहां भी होता है |

इससे अपने देश में क्या फायदा ?

देखिये अब आप सोच रहे होंगे की अपने देश वासियों या आपको क्या फायदा हो सकता है तो ये जान लीजिये कि बहुत ही फायदा होता है इससे क्योकि जो भी कंपनी multi नेशनल होगा वो पुर दुनिया में अपने प्रोडक्ट पर भरी मात्रा में डिस्काउंट देती है |

किस किस प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिलती है ?

अगर प्रोडक्ट की बात करते है तो अपने लोगो को सबसे ज्यादा फायदा होता है डोमेन नाम और वेब होस्टिंग खरीदने के वक़्त क्योकि ये सब इन्टरनेट बेस्ड कंपनी है और इससे इनको वर्ल्ड वाइड फायदा पहुचता है इसलिए अगर आप वेबसाइट की दुनिया से मतलब रखते है तो ये ऑफर आपके लिए बेहद ही ख़ास होती है क्योकि इस ऑफर के तहत आपको 80% तक का डिस्काउंट मिल जाएगी |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Zero ITR Filing : Income Tax Return

Income Tax Return means ITR के बारे में तो जरूर जानते होंगे की क्या होता है लेकिन क्या आप Zero ITR Filing के बारे...

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Money View Loan App Details Review

अगर आप इंटरनेट पर थोड़ा भी Loan में Interest दिखाए होंगे तो आपको Money View Loan App का प्रचार जरूर दिखा होगा और फिर...

ITR फाइल करने में कितना खर्च ? Important जानकारी

क्या आप जानना चाहते है की ITR Bharne Ke Liye Kitna Paisa Lagta Hai? ऐसा इसलिए क्योकि अब कुछ दिनों में ITR फाइल करने...

Mirzapur Season 3 Download FHD All Episode Filmyzilla

Mirzapur Season 3 और भी बेहतरीन वेब सिरीज़ है जो कि सारे रेकर्ड तोरने वाली है, इससे पहले के दोनों सीजन बहुत ही धमाकेदार...

FREE VPN for Android and PC (2024)

अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में VPN चालू करके इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते है तो आप पक्का FREE VPN for Android and PC...