Black Friday और Cyber Monday क्या होता है ?
जैसा की इस पोस्ट के टाइटल में ही लिखा है ब्लैक फ्राइडे और साइबर मंडे इसका सीधा सीधा मतलब शुक्रवार और सोमवार से है लेकिन इसका क्या मतलब है इसकी जानकारी आपको पूरा पोस्ट पढने पर पर जरुर मिलेगी इसलिए इस पोस्ट को पढने के बाद अगर अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजियेगा |
देखिये USA और CANADA में नवम्बर के महीने में Thanks Giving Day मनाया जाता है और Actually me इस पर्व के समय वह के जितने भी कंपनी है वो अपने प्रोडक्ट पर sale लगाते है और भरी मात्रा में छुट देते है , जैसा की आप लोग अपने देश में भी देख सकते है की जब भी दीवाली या कोई देश का पर्व होता है डिस्काउंट दिया जाता है उसी तरह वहां भी होता है |
इससे अपने देश में क्या फायदा ?
देखिये अब आप सोच रहे होंगे की अपने देश वासियों या आपको क्या फायदा हो सकता है तो ये जान लीजिये कि बहुत ही फायदा होता है इससे क्योकि जो भी कंपनी multi नेशनल होगा वो पुर दुनिया में अपने प्रोडक्ट पर भरी मात्रा में डिस्काउंट देती है |
किस किस प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिलती है ?
अगर प्रोडक्ट की बात करते है तो अपने लोगो को सबसे ज्यादा फायदा होता है डोमेन नाम और वेब होस्टिंग खरीदने के वक़्त क्योकि ये सब इन्टरनेट बेस्ड कंपनी है और इससे इनको वर्ल्ड वाइड फायदा पहुचता है इसलिए अगर आप वेबसाइट की दुनिया से मतलब रखते है तो ये ऑफर आपके लिए बेहद ही ख़ास होती है क्योकि इस ऑफर के तहत आपको 80% तक का डिस्काउंट मिल जाएगी |