बिना नंबर के SMS कैसे भेजे ? Best Method

क्या आप भी Bina Number Ke SMS Kaise Bheje ये जानना चाहते है ? अगर हाँ तो इसके लिए क्या करना होता है ? चलिए समझते है पूरी बात को |

SMS कैसे भेजा जाता है ?

दोस्तों, सबसे पहले आपको ये जानकारी जरुर होनी चाहिए की आखिर SMS कैसे भेजा जाता है ? तो इसको समझने के लिए पहले ये बात आप जान लीजिये की अपने देश में जो भी sms send होता है वो सब के सब किसी न किसी टेलिकॉम ऑपरेटर के through ही जाता है और उन सभी टेलिकॉम ऑपरेटर के ऊपर जो सरकारी संस्था निगरानी रखती है उसको TRAI कहते है |

अब अगर आपको किसी दुसरे के मोबाइल नंबर पर कोई भी SMS भेजना होगा तो पहले किसी न किसी टेलिकॉम कंपनी जैसे की Airtel, Jio etc. ये सब में से किसी एक से आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा मतलब की एयरटेल या जिओ इस तरह के किसी भी कंपनी को पैसे देकर उससे आप SMS का पैक लेना होता है |

bulk sms provider

अब जब आप अपने मोबाइल नंबर से किसी दुसरे के नंबर पर जब SMS send करते है तो ऐसे में आपके मोबाइल नंबर पर सब्सक्रिप्शन activate होता है या अगर नही तो हर sms के लिए SMS भेजने का price पे करना होता है |

Read Also : BHIM UPI ID Kaise Banaye?

अब मान लीजिये की एयरटेल के मोबाइल नंबर आपके पास है ऐसे में एयरटेल कंपनी से sms भेजने पर जिसके पास भी आपका SMS जायेगा उसको आपका मोबाइल नंबर दिखेगा क्योकि आपका मोबाइल नंबर ही एयरटेल कंपनी के record में unique ID होता है इसलिए जब भी कोई आपका SMS पढ़ेगा तो उसको आपका मोबाइल नंबर दिखेगा| अब सवाल ये है की बिना नंबर के sms भेजने का तरीका क्या होगा ?

Bina Number Ke SMS Kaise Bheje?

अगर बिना नंबर के SMS भेजना चाहते है तो ऐसे में आपको किसी टेलिकॉम कंपनी से BULK SMS का सब्सक्रिप्शन लेना होगा |

अब सवाल ये की आखिर बल्क SMS से क्या होता है ? तो इसका जबाब ये है की जब आप किसी को sms भेजने के लिए बिज़नस purpose से इस्तेमाल करना चाहते है तो ऐसे में टेलिकॉम कंपनी आपको ये सुविधा देती है की आप अपने बिज़नस के लिए किसी को भी बिना नंबर दिखाए एक टाइप के sms को एक साथ ही लाखो लोगो को भेजा जा सकता है |

अब सोचिये की अगर किसी एक मोबाइल नंबर से सबको sms जायेगा तो फिर सब लोग कॉल करके परेशान कर सकते है इसलिए ये टेलिकॉम कंपनी ने unique ID के लिए मोबाइल नंबर के बदले कुछ code देते है |

bina number ke sms kaise bheje

इसलिए अगर आप बिना मोबाइल नंबर के SMS भेजना चाहते है तो Bulk SMS खरीद कर फिर किसी को भी मेसेज भेज सकते है |

Bulk SMS कहाँ से ले?

Bulk SMS के लिए आपको कही जाने की जरूरत नही है बल्कि सिर्फ आप इन्टरनेट पर ऑनलाइन सर्च करियेगा तो फिर आपको बहुत सारे Bulk SMS Provider मिल जायेगा जो की आपको बहुत ही सस्ते दर पर आपको एकदम बढ़िया सर्विस provide कराएगा वैसे अगर आपको ये जानकारी bina number ke sms kaise bheje अच्छी लगी होगी तो इसे जरुर दुसरे के साथ शेयर करियेगा

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *