अगर आप भी बिहार राज्य से है और आप जानना चाहते है की आखिर बिहार में लोन कैसे ले (Bihar Me Loan Kaise Le?) तो आप एकदम सही जगह आये है क्योकि आज आप जानेंगे की बिहार वासी के लिए कौन कौन सा लोन का स्कीम जिसको आप आसानी से ले सकते है |
आप इस पोस्ट में ये भी जानेंगे की लोन लेने के लिए किस किस डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है ताकि आपको तुरंत लोन मिल जाये | दोस्तों , अपने देश में अभी इकोनोमिकल हाल बहुत खराब है ऐसे में बहुत लोगो का आर्थिक स्थिति सही नहीं है ऐसे में सभी लोग चाहते है की किसी भी तरह उन्हें लोन मिल जायेगा ताकि कोई काम धंधा करके पैसे कमा सके |
Bihar Me Loan Kaise Le? लोन कैसे मिलेगा
अभी अगर आप बिहार में लोन लेकर बिज़नेस करना चाहते है तो मुख्यमंत्री जी ने एक योजना का उद्धघाटन किया है जिसके तहत आपको 10 लाख रुपया तक का लोन मिलेगा जिसमे से आपको 50 % तो माफ़ ही हो जायेगा मतलब की अनुदान मिलेगा |
चलिए समझते है की आखिर इस योजना का नाम क्या है और इस योजना का लाभ लेने के लिए किस किस चीज की जरूरत होती है |
मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना
अगर आप बिहार राज्य के निवासी है और आप OBC या SC /ST केटेगरी में आते है तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है जिसके तहत आपको लोन तो मिलेगा ही साथ ही साथ सब्सिडी भी मिलेगी |
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना शुरू किया है जिसमे आपको 10 लाख तक का लोन मिलेगा जिसमे से 5 लाख रुपया माफ़ हो जाएगी मतलब की लोन तो 10 लाख का ही मिलेगा लेकिन उसमे से 50 % पैसा वापस देने की जरूरत नहीं है और बाकि के 50 % मतलब की बाकि के 5 लाख का क्या होगा ?
तो सबसे मजेदार बात ये है की बाकि के बचे 5 लाख रुपया पर ब्याज नहीं देना है मतलब की ब्याज (interest) फ्री पैसा को 84 क़िस्त में वापस करना है |
Read Also : Jamin Ka Rasid Kaise Kaate?
लोन कितना का मिलेगा
लोन आपको maximum 10 लाख का ही मिलेगा जिसमे से 5 लाख माफ़ और 5 लाख 84 क़िस्त में वापस करना होगा जिसपर एक परसेंट भी ब्याज देने की जरूरत नहीं है |
लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत है ?
- सबसे पहले बिहार का निवासी होना एकदम अनिवार्य है
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग से होना जरूरी है
- काम से काम इंटर पास होना जरूरी है मतलब 10+2 होना चाहिए
- उम्र काम से काम 18 साल होना जरूरी है
- जिस यूनिट के नाम से लोन होगा उसका रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है जैसे की proprietorship या PVT .LTD कंपनी हो |
बिहार में लोन के लिए कहाँ अप्लाई करे ?
आप इसके लिए https://startup.bihar.gov.in:8080/CMSCSTUDYAMI/Default.aspx पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते है