The Big Billion Days Kya Hai ?
अगर आप internet का इस्तेमाल कर रहे है और अभी तक The Big Billion Days के बारे में नही सुने है तो शायद आप दुसरे ग्रह पर रहते है क्योकि अभी flipkart ने The Big Billion Days Offer निकाल चूका है , लेकिन रुकिए , हो सकता है की आप नए होंगे इसलिए आपको इस पोस्ट में The Big Billion Days के बारे में सभी जानकारी दूंगा की big billion days क्या होता है|
दोस्तों, हर company चाहता है की वो अपने product को ज्यादा से ज्यादा sale कर सके जिसके लिए कोई न कोई तिकड़म हमेशा लगाते रहता है जैसे की 2 पर 1 free या इसी तरह के कुछ खास offer जिससे customer लुभाता है और इसके बाद वो उसका सामान खरीदता है |
अब आप तो जानते ही है की flipkart एक online shopping मतलब e commerce वेबसाइट है जहाँ पर आप online कोई भी product buy कर सकते है ,लेकिन आप भी इन्तेजार करते होंगे की काश ये कंपनी भी कोई न कोई offer देता तो आप भी कुछ सामान खरीदते , है न ?
The Big Billion Days Kya Hai ?
तो दोस्तों, flipkart ने सोचा की हर साल festival के समय में एक grand offer program रखेगा जिसमे होगा ये की जो जो seller अपने सामान को discount पर बेचना चाहते है वो उस खास मौके पर अच्छा खासा discount दे कर बेच सकते है और फिर flipkart ने उस program का नाम रखा The Big Billion Days offer जिसमे आपको 60% तक का discount मिलेगा लेकिन ये 4 दिन के लिए रखा गया है और हर दिन category के अनुसार sale होता है |
दोस्तों, आप भी इस offer का फायदा उठा सकते है और हो सकता है की आपका मनपसंद product बहुत ही सस्ता में मिल रहा होगा जिससे आपको पैसे की बचत हो जाएगी तो आप इस मौके का फायदा उठा सकते है |
इसलिए अब तो आप समझ गये होंगे की The Big Billion Days Kya Hai ?