Best Infographics Software
जब आप देखते है की infographics का craze बढ़ रहा है तो ऐसे में आप ये सोचते होंगे की आखिर ये infographics कैसे बनाया जाता है और आप कैसे आसानी से बना सकते है ? और बेस्ट software कौन कौन है जिसकी मदद से आप एक गुड लूकिंग infographics बना सकते है |
जैसा की आपको पहले ही बता चूका हूँ की चाहे कोई भी software इस्तेमाल कर लीजिये लेकिन आपके दिमाग में क्रिएटिविटी होना जरूरी है तभी आप एक अच्छा infographic design कर पाएंगे |
Infographic design के लिए आपको वेक्टर आर्ट वाली software का इस्तेमाल करनी होगी :
List of Software for Vector Art/ Infographics
सबसे पहली software है Adobe Illustrator ,
इसको एडोबी कंपनी ने बनायीं है और अगर प्रोफेशनल डिज़ाइनर है तो ये software आपको बहुत ही ज्यादा मदद करेगी कोई भी design बनाने में चाहे वो vector art हो या infographics.
दूसरी software का नाम है Corel Draw,
Corel Draw से भी आप किसी भी level का design बना सकते है सिर्फ आपके दिमाग में design ready होनी चाहिए |
लेकिन ये दोनों software के लिए आपको पैसा लगेगा और वैसे आप trial version भी डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है |
तीसरी , जिसका नाम है Inkscape
Inkscape , एक free open source software है जो की किसी भी तरह के vector art को design करने में सक्षम है और सबसे अच्छी बात ये है की ये एकदम free है आपको एक भी रुपया नही लगेगा , आप free में सबसे बेहतर तरीका से infographics design कर सकते है इस software की मदद से |
Inkscape के मदद से अगर आपके पास Adobe Illustrator ya Corel Draw वाला भी प्रोजेक्ट होगा उसको भी modify कर सकते है |
अब आपको Best Infographics Software का नाम पता हो गया होगा |