जब भी आप ऑनलाइन शौपिंग करते है तो discount ऑफर credit card पर ही दीखता है ऐसे में सोचते होंगे की credit card se kya fayda hai इसलिए आज के इस पोस्ट में आप 5 ऐसे फायदे के बारे में जानेंगे जिसको जानने के बाद आप भी कहेंगे wow! credit card मस्त चीज है |
लेकिन उससे पहले आपको बताना चाहूँगा की आखिर credit card क्या होता है और ये डेबिट card से अलग कैसे है |
Credit Card Kya Hai?
Credit card भी उसी तरह का एक प्लास्टिक कार्ड है जैसा डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड देखने में लगता है लेकिन इसका function अलग होता है |
जैसे डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड से ऑनलाइन shopping करनी होती है तो आप जब कुछ खरीदते है तो आपके बैंक अकाउंट में जितना पैसा होता है उसी से खरीद सकते है और अगर किसी कारण से बैंक अकाउंट का पैसा ख़त्म हो जाये तो उसके बाद किसी न किसी से उधार ही लेना होगा
लेकिन अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड रहेगा तो ऐसे में आपके कार्ड पर जितने पैसे का limit रहेगा उतना पैसा का इस्तेमाल कभी भी कर सकते है |
यह एक तरह का उधार देने वाली सर्विस हुयी जिसे बैंक या फाइनेंस कंपनी provide करती है , मान लीजिये की आपको किसी बैंक से क्रेडिट कार्ड मिला है जिसका limit 1 लाख रुपया है तो ऐसे में कभी भी आपको 1 लाख रुपया तक की जरूरत होती है तो आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है |
Credit card kaise milega? How To Apply Credit Card
वैसे तो आपका फाइनेंसियल कंडीशन सही रहेगा तो क्रेडिट कार्ड वाली कंपनी खुद आपको खोजेगी और कहेगी की क्रेडिट कार्ड ले लीजिये लेकिन अगर ऐसा नही है तो आप डायरेक्ट अप्लाई भी कर सकते है |
अगर अकाउंट किसी बैंक में है तो उस बैंक से भी क्रेडिट कार्ड ले सकते है लेकिन अगर उस बैंक में नही भी है तो भी आप क्रेडिट कार्ड ले सकते है जैसे इसको और भी अच्छे से समझते है
मान लीजिये आपका बैंक अकाउंट SBI में है लेकिन आपको HDFC बैंक का Credit Card लेना है तो भी आसानी से ले सकते है, लेकिन उसके लये आपका सिबिल स्कोर अच्छा पहले से होना चाहिए या सब कुछ क्लीन रहना चाहिए, चलिए अब पहले क्रेडिट कार्ड के फायदे के बारे में समझते है |
Credit card se kya fayda hai?
क्रेडिट कार्ड के बहुत सारे फायदे है जिसके बारे में पॉइंट से आप समझ सकेंगे |
Improve Cibil Score Instantly
मान लीजिये की किसी भी पुराने कारण से आपका सिबिल स्कोर ख़राब है तो ऐसे में क्रेडिट कार्ड आपके सिबिल स्कोर को Improve करने में बहुत मदद करेगी |
Read Also : CIBIL Score Kaise Check Kare
अगर नार्मल तरीके से सिबिल स्कोर को ठीक करने की सोच रहे है तब तो कोई बात नही लेकिन Instantly आप अपने Credit स्कोर Improve करना चाहते है तो आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल जरुर करनी चाहिए
Cashback and Discount Offer on Online Shopping
अगर आप गौर किये होंगे तो amazon जैसे ecommerce वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड से रिलेटेड ऑफर रहता है और अगर आप किसी खास कंपनी के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 10% तक का डिस्काउंट भी मिलेगा
इस तरह के ऑफर अलग अलग क्रेडिट कार्ड कंपनी और शौपिंग वेबसाइट दोनों आपस में deal करके देते है और एक ग्राहक के रूप में तो आपको अगर फायदा मिले तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है, है न |
वैसे बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है जहाँ पर कैशबैक देने का भी आप्शन मिलता है |
Use Now And Pay Later or In EMI
क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा तो यही है की आर आपके बैंक अकाउंट में पैसे नही है तो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके अपने काम को कर सकते है और बाद में टाइम limit के अंदर pay कर देंगे तो अच्छी बात है otherwise बाद में आप उसको loan की तरह EMI में भी convert करके interest के साथ pay कर सकते है |
Credit Card Rewards Point
दोस्तों, क्रेडिट कार्ड का जितना ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो आपको ये कंपनी उतना ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट देती है जिसका इस्तेमाल करके आप बाद में शौपिंग कर सकते है जबकि अगर आपके पास कोई बैंक का एटीएम होगा तो उल्टा उसका ज्यादा इस्तेमाल करने पर आपक चार्ज भी देना होता है
आर आप अपने बैंक अकाउंट के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन शौपिंग के लिए करेंगे तो ऐसे में भले एक्स्ट्रा चार्ज नही ले लेकिन कोई कैशबैक का ऑफर नही मिलेगा जबकि क्रेडिट कार्ड में आपको रिवॉर्ड जरुर मिलेगा
Credit card se bank account money transfer
अगर आप क्रेडिट कार्ड से पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करके एटीएम से पैसे को कॅश में निकलना चाहते है तो ये आप्शन भी available है लेकिन इसके लिए आप कमेंट में लिखिए की आप ये सीखना चाहते है तो फिर उसके लिए एक डिटेल्स आर्टिकल जरुर लिखूंगा