बैंक से पैसे चोरी होने पर क्या करे (2021) पैसे वापस कैसे लाये

अगर आपके बैंक खाते से पैसे चोरी हो गये है तो क्या करे? Bank Se Paise Chori Hone Par Kya Kare? अगर आपके साथ भी ऐसी घटना हुयी है तो ये पोस्ट आके लिए ही है |

bank se paise chori hone par kya kare

बात ये है दोस्तों की आजकल बैंक फ्रॉड बहुत ज्यादा हो चूका है , अगर रिपोर्ट की माने तो जैसे जैसे अपने देश में इकोनोमिकल कंडीशन खराब हुयी है वैसे वैसे पैसे की चोरी के मामले बहुत हद तक बढ़ गये है इसलिए आपको अब बहुत संभल के रहना होगा |

चूँकि अब जमाना डिजिटल हो चूका है और ऐसे में अगर आपने एक छोटी सी गलती किया तो आपके बैंक में जो पैसे जमा है वो सब पूंजी एक झटके में गायब हो सकते है |

बिना SMS या OTP के भी पैसे कैसे गायब हो रहे है ?

अगर अभी आप न्यूज़ देखते होंगे तो ये जरुर सुने होंगे की आपको न कोई ओतप आया और आया भी तो किसी के साथ OTP शेयर भी नही किया लेकिन फिर भी आपके बैंक से पैसे चोरी हो गये तो ऐसा इसलिए क्योकि SMS redirect का फायदा ये जितने भी साइबर क्रिमिनल है वो इसी loop hole का फायदा उठा रहे है लेकिन अब ये मुद्दा गरम हो चूका है

Read Also : OTP Kya Hota Hai?

इसलिए जितने भी टेलिकॉम कंपनी है इस प्रॉब्लम को फिक्स करने में लगे हुए है |

Bank Se Paise Chori Hone Par Kya Kare?

  • अगर बैंक से पैसे कटे और आपको उसी टाइम पता चल चूका है तो जितनी जल्दी हो सके अपने बैंक के ब्रांच में जाकर complain करे
  • अगर आप दुसरे जगह है तो जिस दिन आपके बैंक से पैसे की चोरी हुयी है उसके 3 दिन के भीतर आपको बैंक में जाकर complain करे
  • याद रखे complain हमेशा written में करे ताकि आपके पास एक प्रूफ रहे की आपने complain किया है और जो भी complain करे उसका एक फोटोकॉपी अपने पास लेकर उसपर रिसीविंग का sign जरुर करवा ले ताकि आगे काम आयेगा
  • अगर बैंक आपको response नही लेगा तो आप RBI को भी बाद में complain करे लेकिन उसी टाइम में जब बैंक एक्शन नही लेगा और जब भी RBI को लिखे तो सुमे ये जरुर मेंशन करे की आपने अपना complain बैंक को कब दिया था और हो सके तो उसका फोटोकॉपी जरुर attach कर दे
  • अगर बैंक उसके बाद भी पैसा वापस नही करेगा तो फिर आप consumer court में जा सकते है |
bank se paise chori hone par kya kare

अगर आपके गलती से पैसे चोरी हुआ हो तो?

याद रखे की बैंक हमेशा आपको बैंक अकाउंट से रिलेटेड सेफ्टी के बारे में अलग अलग माध्यम से बताता रहता है ऐसे में अगर किसी ने आपको बेबकूफी बना के आपसे OTP ले लिया है तो ऐसे में पैसे वापस होने में दिक्कत हो सकती है |

बैंक का सीधा कहना है की अगर पैसे की चोरी बैंक के गलती से हुआ है तभी पैसे वापस करेगी नही तो किसी दुसरे के कारण हुआ होगा तो वो पैसे वापस नही करेगी क्योकि उसमे बैंक की नही बल्कि कस्टमर की गलती होती है |

जैसे की अगर किसी ने आपके OTP चोरी कर लिया हो या कोई App या लिंक भेज कर आपके मोबाइल के सभी सिस्टम को अपने कण्ट्रोल में कर चूका हो तो ये सब आपकी गलती है और ऐसे में जो भी पैसे चोरी होगा उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे

इसलिए हमेशा ये याद रखे की कभी भी किसी भी टाइप का OTP किसी को न दे, न ही अपने ATM की जानकारी दे

आजकल लोग किसी भी तरह के App को इनस्टॉल कर लेते है टा ऐसी गलती कभी नही करे क्योकि अगर कोई app या लिंक पर क्लिक करेंगे जिसपर आपको भरोसा नही कर सकते है तो आपको इससे ख़तरा बढ़ जायेगा|

अब समझे की Bank Se Paise Chori Hone Par Kya Kare?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

1 thought on “बैंक से पैसे चोरी होने पर क्या करे (2021) पैसे वापस कैसे लाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *