बिना बैंक गये बैंक में मोबाइल नंबर कैसे बदले ? पूरी जानकारी हिंदी में

कभी कभी ऐसा होता है की आपका जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में लिंक होता है वो मोबाइल नंबर बदल जाता है या उस नंबर का इस्तेमाल नही करते है तो आप सोचते होंगे की बिना बैंक जाये bank me mobile number kaise badle? अगर आप ये जानना चाहते है तो आप एकदम सही जगह आये है और आज आप सीखेंगे की ऑनलाइन अपना मोबाइल नंबर कैसे change करे |

दोस्तों, जमाना टेक्नोलॉजी का है, एक समय था जब लोगो के पास मोबाइल ही नही होता था तो ऐसे में बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करता लेकिन अब हर बैंक अकाउंट होल्डर के पास अपना खुद का पर्सनल मोबाइल नंबर होता है ऐसे में ये जरूरी होता है की आपके बैंक अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर लिंक रहे |

  • मोबाइल नंबर लिंक होंगे से बहुत फायद रहता है जैसे की
  • अगर कोई आपके बैंक अकाउंट में पैसा जमा करेगा तो उसका SMS आएगा
  • अगर कभी भी आप अपने बैंक अकाउंट से पैसा निकालेंगे या किसी को भेजेंगे तो उसका भी मेसेज आएगा
  • इससे फायदा ये होता है की अगर गलती से कोई आपके बैंक खाता से पैसे को आपके permission के बिना चोरी करेगा तो आपके मोबाइल पर मेसेज आएगा ताकि आपको पता चल जायेगा
  • चूँकि अब इन्टरनेट का जमाना है तो ऐसे में Apps से पैसा भेजने के लिए आपके मोबाइल पर OTP जायेगा और OTP उसी मोबाइल पर जायेगा जो नंबर लिंक रहेगा |

अब आप ये तो जान गये की मोबाइल लिंक रहने से कितने फायदे है लेकिन जब आपका मोबाइल नंबर ही बदल जायेगा तो न्यू मोबाइल नंबर को अपने बैंक अकाउंट में कैसे बदलेंगे ? मतलब की अपने बैंक में मोबाइल नंबर को अपडेट कैसे करे यही चीज जानेंगे |

Bank me mobile number kaise badle ?

  • अगर आपके पास SBI का अकाउंट है तो ऐसे में आप ये स्टेप फॉलो करे
  • OnlineSBI के पोर्टल पर लॉग इन करे
  • Profile टैब में जाये
  • Personal Details लिंक पर क्लिक करे
  • Profile Password डाले
  • Change Mobile Number पर क्लिक करे
  • इसके बाद “Personal Details-Mobile Number Update” आएगा
  • अब New Mobile नंबर डाले
  • फिर से अपना New Mobile Number डाले
  • इसके बाद “Submit” कर दे
  • इसके बाद आपको “Verify and Confirm Mobile Number” का Pop-Up आएगा उसपर ओके करे
  • इसके बाद Bye OTP on both mobile number सेलेक्ट करे
  • इसके बाद अपना ATM डिटेल्स डाले उसके लिए आप अपने अकाउंट से लिंक ATM को सेलेक्ट करे

जैसे ही आप इसके बाद प्रोसेस करेंगे तो उसके बाद आपके पुराने और न्यू दोनों मोबाइल नंबर पर reference नंबर वाला मेसेज जायेगा तो इसके बाद आपको अपने पुराने और न्यू दोनों मोबाइल नंबर से मेसेज send करना होगा और उसका फॉर्मेट होगा

bank me mobile number kaise badle

ACTIVATE <8 digit OTP value> <13 digit reference number> इसको आप इस नंबर 567676 पर भेज दे इसके बाद जब बैंक (Online SBI) इसको पूरी तरह वेरीफाई कर लेगा तो आपके मोबाइल पर एक मेसेज आ जायेगा की आपके बैंक अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर बदल गया है मतलब अपडेट हो गया है |

दोस्तों एक और बात आपसे कहनी है की ये तरीका तभी काम करेगा जब आपके पास पुराना नंबर भी होगा और आप कहेंगे की जब पुराना नंबर रहेगा ही तो फिर बदलने की जरूरत क्या है ? ऐसा तरीका बताओ जिससे की अगर पुराना नंबर नही भी रहे तो भी नंबर बदला जा सके |

ये जाने से पहले आप ये जाने की ऐसा करने से रिस्क कितना ज्यादा होगा, हो सकता है की अभी सच में आपका मोबाइल नंबर खो गया है या बंद हो चूका है तो आप अपने बैंक जाये बिना अपने बैंक अकाउंट में नंबर change करना चाहते है लेकिन ये बाद बैंक कैसे समझेगा की आप सच में real में आप ही है ?

हो सकता है की कोई ऐसा चोर होगा जो आपके मोबाइल के बदले वो अपना मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक करना चाहता हो और अगर बिना पहले वाले मोबाइल नंबर से permission लिए अगर न्यू नंबर अपडेट हो जायेगा तो ऐसे में आपकी जानकारी के बगैर ही आपका मोबाइल नंबर बदल के दूसरा आदमी अपना नंबर लिंक करके आपके बैंक से सारे पैसे चोरी कर लेगा |

इसी security के लिए दोनों नंबर से वेरीफाई हो जरूरी होता है , अगर आपका नंबर खो चूका है तो आपके लिए बेहतर यही होगा की आप अपने बैंक के ब्रांच में जा कर एक एप्लीकेशन लिख के दीजिये की आप अपने मोबाइल नंबर को change करना चाहते है और जब आपका signature मैच होगा तब न्यू मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा |

हर चीज घर बैठे करने के चक्कर में अपने बैंक से सारे पैसे लुटा नही दीजियेगा इसलिए ये सब चीज में हर एक स्टेप सावधानी से करे क्योकि आजकल ऑनलाइन बैंक से पैसे की चोरी बहुत ज्यादा बढ़ गया है |

वैसे ये जानकारी bank me mobile number kaise badle कैसा लगा कमेंट में जरुर बताईयेगा

More from this stream

Recomended Posts For You

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...

TWA YouTube Channel Details : Founder

TWA YouTube Channel का फाउंडर कौन है और इस चैनल का क्या मक़सद है?TWA यूट्यूब चैनल क्यों बनाया गया है?अगर आप चाहते हैं कि...

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...