अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे ?

अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे या ये कहे की अपने सिंपल फ़ोन से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे इसकी जानकारी आपको मिलेगी|

दोस्तों, एक समय था की आपको अपने बैंक खाता में कितना पैसा है ये चेक करने के लिए बैंक के ब्रांच में जाकर पता करना होता था या पासबुक पर प्रिंट करवाते थे लेकिन अब घर बैठे बैठे पता कर सकते है |

अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे?

घर बैठे बैठे बैलेंस चेक करने का 3 तरीका है

  • USSD के मदद से
  • मोबाइल बैंकिंग से
  • मिस्ड कॉल देकर
bank account ka balance kaise check kare

बैंक बैलेंस चेक करने के लिए USSD code

अपने registered मोबाइल नंबर जो आपके बैंक खाता से लिंक्ड है तो उसके लिए USSD code *99# डायल करेंगे तो फिर उसके बाद आप अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है |

मोबाइल बैंकिंग से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे?

अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक से लिंक है तो अपने स्मार्टफोन में अपने बैंक का ऑफिसियल app इनस्टॉल करने के बाद एटीएम का इस्तेमाल करके मोबाइल बैंकिंग के लिए registered कर लेंगे तो फिर उसके बाद उस app के मदद से अपने बैंक बैलेंस को चेक कर सकते है |

bank balance check kaise kare

मिस्ड कॉल देकर बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका

सभी बैंक अपने कस्टमर के लिए एक मोबाइल नंबर दिए है जहाँ पर अगर अपने मोबाइल से registered करने के बाद मिस्ड कॉल करेंगे तो फिर आपको अपने मिनी स्टेटमेंट के साथ बैंक बैलेंस भी देखने को मिलेगा

वैसे ये नंबर हर बैंक का अलग अलग होता है इसलिए आपके सुविधा के लिए सभी पोपुलर बैंक के नंबर को लिख देता हूँ

  • PNB Missed Call Balance- 1800 180 2223
  • SBI Balance Enquiry Missed Call- 09223766666
  • Indian Bank – 94443-94443
  • HDFC Bank – 1800 270 3333

Read Also : बिना इन्टरनेट का पैसे मोबाइल से कैसे भेजे हिंदी में जाने

अगर आप दुसरे बैंक के ग्राहक है तो अपने बैंक का name लिखे ताकि उस बैंक के बैलेंस इन्क्वारी वाला नंबर इस पोस्ट में अपडेट कर सकू|

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *