Ayodhya Case Result : अयोध्या राम मंदिर का फैसला | Decision
9 November 2019 ऐसा दिन है जो सदा सदा के लिए भारत के इतिहास में याद किया जायेगा क्योकि 9 नवम्बर को ही भारत के सबसे विवादित मामला Ayodhya Case Result आने वाला है |
Ayodhya Case Result Decision
जैसा की आप जानते ही होंगे की अयोध्या में राम मंदिर को लेकर दो धर्मो के पक्ष में विवाद है और जिस कारण से ये विवाद जो जमीन का है वो सुप्रीम कोर्ट में चला गया और आप पिछले बहुत सालो से हर बार ये सुनते आते होंगे की इस साल राम मंदिर के लिए अयोध्या में जो विवाद है उसपर फैसला आ जायेगा और इसको लेकर पोलिटिकल पार्टी भी अपने अपने तरफ से हमेशा बयानबाजी करते रहते थे और अब जा कर सुप्रीम कोर्ट में जो इसका केस था उसपर फैसला आएगा |
Ayodhya verdict
चूँकि ये दो धर्मो के बीच में जमीं का विवाद है और बहुत पुरानी विवाद के कारण या सबसे चर्चित विवाद हो गया जिसपर फैसले को लेकर अपने देश ही नही दुसरे देशो में भी इसकी चर्चा बनी हुयी है और इसके फैसले पर नजर जमाये हुए है ऐसे में जब इसका फैसला आएगा तो बास्तविक है की कोई एक पक्ष के लिए अच्छी खबर होगी और दुसरे के लिए नही तो ऐसे में जो हमारे दुश्मन देश है वो हमारे देश के भीतर का माहौल ख़राब करने की कोशिश करेंगे |
ये भी सम्भावना है की जो असामाजिक तत्व है वो अभी से तैयारी कर चुके होंगे की अगर फैसला उनके हित में नही हुआ तो किस घटना को अंजाम देंगे इसलिए मैं आपसे कुछ बात शेयर करना चाहता हु |
चूँकि ये website टेक्निकल है ऐसे में मैं इस अयोध्या राम मंदिर विवाद के फैसले पर आपसे निवेदन करूँगा की आप जितने भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे है उसपर जो भी अपवाह आये तो कृपया उसे बिना check किये फॉरवर्ड नही करे |
अगर कोई भड़काऊ मेसेज आये तो उसे IT cyber cell को रिपोर्ट जरुर करे और अगर आपको फेसबुक या ट्विटर पर कोई ऐसा पोस्ट मिले जिससे अपने देश में माहौल ख़राब हो सकते है तो उसे तुरंत आईटी cell को टैग करते हुए रिपोर्ट करे|
अयोध्या राम मंदिर का फैसला
हम सभी लोग जानते है की राम मंदिर का फैसला धर्म से जुड़ा है लेकिन जो विवाद है वो जमीन का ऐसे में जो final decision और result supreme court का ही होगा ऐसे में हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है की ये किसी के लिए हार और जीत की बात नही है |
Read Also: दिवाली क्यों मनाया जाता है ? जानकर चौक जायेंगे आप
धारा 144 और force की तैनाती इसलिए की गयी है ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो सके और अयोध्या पुलिस ने भी ट्वीट करके कहा है की सभी सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है और अगर कोई भी आदमी विवादित पोस्ट करेगा तो उसपर NSA की करवाई की जाएगी |
आपका इस मुद्दा पर क्या राय है कमेंट में जरुर बताये |