Android One क्या है ? What is Android One In Hindi Explained

android one kya hai

Android One Kya Hai ? What is Android One In Hindi Explained

android one kya hai

दोस्तों, आज आपको इस पोस्ट में कुछ नया सिखने को मिलेगा क्योकि आपको तो अच्छे से मालूम होगा की अभी अपने इंडिया में smartphone का मार्केट बहुत ही तेजी से बढ़ रही है और एक पर एक smartphone हर महीने लांच होती है और इसी कारण आपको अच्छे अच्छे feature वाले smartphone भी देखने को जरुर मिलता होगा ऐसे में जब आप देखते होंगे की कंपनी अपने smartphone की ब्रांडिंग के साथ साथ एक चीज और बताती है की उसका फ़ोन Android One support करती है ऐसे में आपके दिमाग में एक सवाल तुरंत आता होगा की यार ये Android One Kya hai और इसका feature क्या है जिसके कारण कंपनी बड़े से शौक से प्रचार करती है तो आईये इसके बारे में अच्छे से समझते है |

Android One Kya Hai ?

अच्छा आप पहले ये बताईये की क्या आपको मालूम है की एंड्राइड को किस कंपनी के द्वारा हैंडल किया जाता है ? हो सकता है की नही मालूम हो तो आपको बता दूँ की इसका मालिकाना हक गूगल के पास है मतलब की एंड्राइड को गूगल हैंडल करती है ऐसे में जब भी कुछ नया एंड्राइड में आती है तो सबसे पहले गूगल के फ़ोन में देखने को मिलता है और ये चीज नोटिस भी जरुर किये होंगे की गूगल का फ़ोन जो google pixel है उसमे सबसे पहले कोई भी अपडेट आता है |

बाकि के आप जो smartphone देखते है जैसे की Mi का फ़ोन हो या Oppo का या Realme या Huwai का सब में customized OS होता है | अब आप पूछेंगे की दोस्त ये customized OS क्या है तो सबसे पहले वही बता देता हु ताकि आप अच्छे से समझ सके |

Customized OS kya hai

Customized OS का मतलब ये होता है की ओरिजिनल OS मतलब की असली ऑपरेटिंग सिस्टम में से कुछ changing करके फिर आपके फ़ोन Operating System को डाला जाता है जिससे आपको कुछ अलग देखने को मिलता है उसे ही customized OS कहते है |

android one kya hai

जैसे की आप Xiaomi के smartphone में जरुर देखते होंगे की जब आप mi का फ़ोन खरीदते है तो उसमे आपको उसका customized OS जिसका नाम MIUI है वो देखते है चलिए इतना तो समझ गये है तो अब फिर से समझते है की आखिर ये Android One क्या है ?

दोस्तों, जिस फ़ोन में Android One का support रहता है इसका मतलब है की उस फ़ोन में Original OS डाला गया है मतलब एकदम pure शुद्ध एंड्राइड जो की गूगल देता है , general केस में होता ये है की पहले गूगल एंड्राइड के version को develop करती है इसके बाद गूगल से दुसरे कंपनी लेती है और उसपर अपना नाम और customization करती है फिर आपके मोबाइल में डालती है लेकिन एंड्राइड one के केस में ऐसा नही होता है | अब आप जरुर पूछेंगे की की इससे फायदा क्या होता है तो आईये इसके फीचर के बारे में समझते है |

Android One Features

android one kya hai

एंड्राइड one की सबसे बारी खासियत ये है की इसका direct सपोर्ट google से मिलता है इसका मतलब ये है की आपके फ़ोन और google एंड्राइड के बीच में कोई दूसरा कंपनी नही आएगा जिससे की आलतू फालतू customization करेगा|

google जब भी एंड्राइड में update लायेगा तो सबसे पहले update एंड्राइड one वाले डिवाइस को ही मिलता है इसलिए security के मामले में आपको tension लेने की जरूरत नही होगी |

सबसे मस्त बात ये है की bloatware नही रहेगा इसका मतलब ये हुआ की आप देखते होंगे ऐसे फ़ोन जिसमे customized OS रहता है उसमे अलग अलग type का apps पहले से ही pre installed रहता है और इसके कारण बहुत बार आपको दिक्कत भी होती होगी ऐसा इसलिए कंपनी करती है ताकि apps वाले पैसा दे सके तो आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है की एंड्राइड one वाले फ़ोन कितने अच्छे होते है |

Real Also : MI A3 Specification Price And Feature With Full Details

battery performance भी android one wale device में बहुत ही बढ़िया होता है एक तरह से आप कह सकते है की आपको एकदम शुद्ध एंड्राइड मिलता है |

अब तो आप समझ ही गये होंगे की Android One क्या है ?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

1 thought on “Android One क्या है ? What is Android One In Hindi Explained

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *