Android Apps kaise banate hai
अभी हो सकता है की आपके हाथ में जो smartphone है उसमे जो ऑपरेटिंग सिस्टम है वो एंड्राइड ही होगा तो ऐसे में आप सोचते होंगे की आखिर ये Android Apps कैसे बनता है ? एक एंड्राइड apps बनाने के किये क्या क्या जरूरत होती है तो आईये सारी बात को जानते है |
एंड्राइड apps कैसे बनाते है ये जानने से पहले आपको एंड्राइड के बारे में कुछ बताना चाहता हूँ की एंड्राइड को develop करने वाली कंपनी है वो है गूगल और आप तो जानते है गूगल को इन्टरनेट का बादशाह कहा जाता है , अभी आप अपने आसपास जिधर भी नजर दीजियेगा उधर आपको एंड्राइड ही एंड्राइड दिखेगा और 2020 तक पूरी दुनिया में 85% smartphone सिर्फ एंड्राइड होगा बाकि दुसरे में other ऑपरेटिंग सिस्टम होगा तो सोच सकते है की एंड्राइड यूजर पूरी दुनिया में कितनी है |
अच्छा एक बात बताईये की अगर आपके पास कोई बिज़नेस होगा तो क्या आप नही चाहेंगे की आपके कंपनी या जो भी सर्विस दे रहे है उसका भी आपके पास एंड्राइड apps रहे ताकि आपके customer को आसानी हो यही नही इससे आपके बिज़नेस को भी बहुत फायदा होगा अगर नही विश्वास तो अपने आसपास नजर दीजिये तो आप पाएंगे की सारी कंपनी अपना अपना apps लॉन्च कर रही है और सोचिये की अगर आप भी बनवा लेंगे तो कितना अच्छा होगा |
अगर आप एक स्टूडेंट्स है तो ये मौका आपके लिए बहुत अच्छा है क्योकि जब पूरी दुनिया में एंड्राइड का यूजर बढ़ रहा है तो अगर आप भी एंड्राइड apps बनाना सिख लेंगे तो आपको एक अच्छी जॉब मिल जाएगी या खुद का एंड्राइड apps develop करने की कंपनी खोल सकते है| है न कमाल का आईडिया? तो भाई सबसे पहले ये की आखिर ये एंड्राइड apps बनेगा कैसे ?
आपके पास दो option है जिसकी मदद से apps को create कर सकते है सबसे पहला की आपको एक एक चीज को programming level पर सीखना होगा और दूसरा तरीका ये है की आप रेडीमेड तरीका से drag एंड drop method का इस्तेमाल करते हुए जल्दी से apps बना ले |
अब आप सोच रहे होंगे की जो जल्दी बन जाये वो तरीका तो सबसे अच्छा है फिर programming level पर सारे चीज को सिखने से क्या फायदा?
अगर आप एक स्टूडेंट्स है तो मै यही कहूँगा की आप एक एक चीज को programming level पर जरुर सीखे क्योकि जब आपका कांसेप्ट अच्छा होगा तभी कंपनी में आप अच्छे अच्छे apps बना सकते है इसका मतलब ये होगा की आपका customer जो भी कहेगा उस तरह की apps आसानी से बना सकते है |
इसमें आपको थोरा hint ये दे देता हूँ की इसके लिए आपको एंड्राइड studio सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करना होगा
एंड्राइड apps बनाने के लिए क्या क्या सीखना होगा ?
अगर आप programming सीखना चाहते है तो ये जान ले की एंड्राइड apps बनाने के लिए आपको Java का knowledge होना एकदम जरूरी है क्योकि एंड्राइड में java का इस्तेमाल ही होगा और आपको Linux operating सिस्टम का भी knowledge होना जरूरी है तो अगर ऐसे में आप Java नही सीखे है तो पहले java सिख ले |
बिना Programming सीखे Android Apps कैसे बनाये?
अगर आप चाहते है की बिना programming सीखे एंड्राइड apps बना ले तो ये भी संभव है
इसके लिए आपको किसी दुसरे सर्विस को इस्तेमाल करना होगा जैसे की आप चाहे तो Thunkable का इस्तेमाल कर सकते है और आपको एक चीज और की आपको आने वाले समय में इसके बारे में भी details से जानकारी दूंगा इसलिए आप techaj.com को समय समय पर विजिट करते रहियेगा
क्या आपको Android Apps kaise banate hai इसकी जानकारी मिली ? या कुछ भी जानना कहते है तो इसके लिए हमारे फेसबुक पेज पर मैसेज जरुर भेजे
क्या काँमर्स का Student Java सीख सकता हैं । और यदि सीख सकता हैं तो इसकी कोई आँनलाइन हिन्दीं में बेवसाइट हैं जो सिखा सकें ।
Muje ek android app banwa Hai kaise banwau kis se banwau plz tell
Nice information
hello
Like app
Bahut hi achhi jaankari diye hain sir aap aapka bhut shukriya
Awesome