क्या आप जानते है की Amazon के एफिलिएट से भी पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको समझना होगा की Amazon Affiliate Program Kya Haiऔर Amazon Affiliate Commission Rate कितना होता है
दोस्तों, आपको तो मालूम ही होगा की आजकल लोग ऑनलाइन पैसे खूब कमा रहे है और मैंने तो अपने विडियो के साथ साथ अपने पोस्ट में पूरी बात बताया था की जब मै ऑनलाइन पैसे कमा सकता हूँ तो आप भी जरुर कमाएंगे
बस जरूरत है तो सही से Guidelines की इसलिए मैंने आपको पहले बताया था की एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है लेकिन आज अमेज़न के बारे में सीखेंगे और ये भी जानेंगे की आप इससे कितना पैसा earn कर सकते है ok?
What Is – Amazon Affiliate Program Kya Hai In Hindi
Amazon Affiliate Program, Amazon e-commerce कंपनी के द्वारा स्टार्ट किया गया एक एफिलिएट प्रोग्राम है जिसमे आप ज्वाइन करने के बाद जितने प्रोडक्ट को सेल करवाएंगे उतना उसका कमीशन वाला पैसा कमा सकते है |
मान लीजिये की आप चाहते है की आप ऑनलाइन पैसे कमाए लेकिन आपको मालूम ही नही है की आपको पैसे कौन देगा, हो सकता है की सोशल मीडिया पर बहुत सारे दोस्त होंगे और वो सब भी तो ऑनलाइन कुछ न कुछ सामान जरुर खरीदते होंगे
ऐसे में अगर आप अमेज़न के वेबसाइट वाले प्रोडक्ट का लिंक उसे शेयर करेंगे और और जब भी आपके लिंक के कारण आपका दोस्त वो प्रोडक्ट buy करेगा तो चूँकि आपका दोस्त आपके कारण वो प्रोडक्ट खरीदा है इसलिए amazon आपको उस बिके हुए सामान पर जो कमीशन सेट किया हुआ होगा वो कमीशन आपको आपके बैंक में पैसे के रूप में देगा
Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye?
- आपको सबसे पहले तो amazon के एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन करना होगा
- इसके लिए आपको Amazon Associate Program पेज पर जाना होगा
- जब आप रजिस्टर करेंगे तो इसके बाद जब आपको approval मिल जायेगा फिर आप अमेज़न पर available किसी भी प्रोडक्ट का खुद का लिंक generate कर सकते है
- generate किया हुआ लिंक किसी भी जगह शेयर करेंगे और कोई भी आदमी उस लिंक के कारण buy करेगा तो उस प्रोडक्ट का जो भी कमीशन होगा वो आपको मिल जायेगा
- इस तरह से आप ऑनलाइन amazon से पैसे कमा सकते है |
Amazon Affiliate Central Kya Hai?
Amazon Affiliate से अगर ज्वाइन करना होगा और उसके बाद जो भी काम होगा जैसे की हर किसी पोर्टल पर डैशबोर्ड होता है तो यही चीज अमेज़न एफिलिएट में भी होगा
मतलब ये की Amazon Affiliate Central पर जाकर आप Amazon Affiliate ID Generate कर सकते है इसके बाद आप ये भी चेक कर सकते है की आपके लिंक या ID से कितने लोग ने क्लिक क्या और कितने लोगो ने प्रोडक्ट buy किया है |
इसका सीधा मतलब ये हुआ की सभी तरह के रिपोर्ट आप Amazon Affiliate Central or Associate से ही ले सकते है
Earn With Amazon Affiliate
बहुत लोग मुझसे पूछते है यार अजय जी आप कैसे amazon से पैसे कमा लेते है क्योकि amazon associate से ज्वाइन तो बहुत लोग किये हुए है लेकिन उनकी कमाई नही बढ़ रही है जबकि मैंने जब सही तरीके से एफिलिएट प्रोग्राम का इस्तेमाल करना सिखा उसके बाद मेरा एफिलिएट इनकम बढ़ गया आखिर ऐसा कैसे ?
इसके लिए मुझे पहले उन सभी ब्लॉग को एफिलिएट प्रोग्राम के लिए तैयार करना पड़ा जिसपर फालूत के ब्लॉग पोस्ट लिखे हुए थे तो उन सभी को पहले डिलीट किया
इसके बाद सोशल मीडिया पर पर्सनल ब्रांड के तरह खुद को प्रेजेंट किया ताकि लोग ये बात जरुर समझे की जिनके कारण buy कर रहे है वो कैसा इन्सान है इसलिए ये फायदा मुझे पहुचने लगा
भले ही मुझे पर्सनल ब्रांडिंग करने में समय लगा लेकिन अब इसका रिजल्ट बहुत अच्छा मिलने लगा इसलिए आप भी अगर एफिलिएट नेटवर्क से पैसे कमाने की सोच रहे है तो आपको बहुत कुछ सीखना होगा जिसके लिए मै हमेशा तैयार रहूँगा
Amazon affiliate commission rate
दोस्तों एक बात हमेशा याद रखियेगा की अमेज़न पर जो भी प्रोडक्ट सेल होता है उसमे अलग अलग केटेगरी के प्रोडक्ट का Commission Rate भी अलग अलग ही होता है, वैसे अभी फ़िलहाल maximum 10% ही commission आप ले सकते है |