Aarogya Setu APP Details क्या है और कैसे कोरोना से बचा सकता है

दोस्तों, भारत सरकार ने अपने देश में लोगो को कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए एक Apps लांच किया है( Aarogya Setu APP) जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार हो सकती है , अब ऐसे में आप सोचेंगे की कोरोना वायरस जब किसी के संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाने से फैलती है तो ऐसे में ये एक मोबाइल का apps कैसे रोक सकती है ?यही चीज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा ताकि आपको एकदम सही जानकारी मिलेगी और फिर ये भी समझ जायेंगे की ये कैसे आपके साथ साथ आपके परिवार को भी सुरक्षित रख सकती है |

Aarogya Setu APP Details

असल में आप तो जानते ही है की जितने लोग संक्रमित हुए है उन्हें जांच के बाद इलाज किया जा रहा है लेकिन जिन लोगो पर अभी निगरानी है या घर में रहने की सलाह दिया गया है जैसे की कोई दुसरे राज्य से आया हो या कोई ऐसे जगह या लोगो के संपर्क में रहा हो जिसपर स्वास्थ विभाग को आशंका है की ऐसे लोगो से आम आदमी को दूर रहना चाहिए |


ऐसे में उनके मोबाइल को ट्रैकिंग किया जायेगा मतलब की टेक्नोलॉजी के मदद से उनपर नजर रखी जाएगी और यही चीज आपको फायदा पहुचायेगी इस Aarogya Setu Apps से

दोस्तों, सबसे पहले ये समझते है की Aarogya setu kaise kaam karta hai ताकि आपको सही से समझ आ जायेगा की कैसे खुद को बचा सकते है , असल में आप जब इस apps को download करके इनस्टॉल करेंगे तो आपसे आपके ब्लूटूथ और जीपीएस location ट्रैकिंग का permission मांगेंगे मतलब जब ये apps run करेगा तो आपका location और ब्लूटूथ चालू रहेगा

aarogya setu app

ऐसे में आप अगर कभी किसी काम से कही पर रहेंगे और आपके आसपास ऐसे लोग होंगे जिनपर सरकार की नजर है तो ये apps आपको अलर्ट कर देगी की आपको उन लोगो से दुरी बना कर के ही रहना है |

आपको ये apps बहुत तरह से मदद कर सकती है जैसे की आप अपने डिटेल्स को enter करेंगे तो आपके भरे हुए इनफार्मेशन के आधार पर आपको ये बताएगी की आप सुरक्षित है या नही, इसी के आधार पर इसमें green या yellow colour दिखेगा|

Arogya Setu kaise kaam karta hai

अब जानते है की आखिर ये apps कैसे काम करता है , असल में जैसे आप इसको डाउनलोड करके सभी permission को दिए है जिससे आपको realtime ट्रैकिंग हो सकते वैसे ही पूरा भारत में लोग इसको डाउनलोड करने के साथ ही साथ इनफार्मेशन दे रहे है , अगर बात करे आज के तारीख 7 अप्रैल 2020 तक इस apps को play store से 1 करोड़ से भी ज्यादा मतलब की 10 millions से भी ज्यादा download किया गया है |

यह भी पढ़ सकते है : घर बैठे क्या काम करे ? Lockdown में पैसा कमाने का आईडिया

अब जैसे ही आपके आसपास कोई भी लोग जो ये apps को इस्तेमाल कर रहा होगा और उसके इनफार्मेशन के आधार पर उसको अगर yellow colour मिलेगा तो आपके नजदीक आते ही आपको अलर्ट कर देगा और आपके आसपास के सभी लोगो को भी |

aarogya setu app details

चूँकि ये apps सरकार के तरफ से लांच किया गया है इसलिए आप भी इसे इस्तेमाल आकरे और अपने जितने भी शुभचिंतक है उनको भी ये जानकरी शेयर करियेगा ताकि वो सब भी सुरक्षित रहेंगे |

Arogya Setu kaise download karen

यह apps iOS और एंड्राइड दोनों के लिए है इसलिए अगर आप एंड्राइड इस्तेमाल कर रहे है तो ऐसे में आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है |

aarogya setu apk download official

More from this stream

Recomended Posts For You

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...

FREE में Web Series कहाँ देखे? Zee5 Hotstar Sony Liv Prime Video

कल मुझसे एक दोस्त ने पूछा कि Free me web series kaha dekhe तो मैंने बस एक ऐसा वेबसाइट का नाम बताया जिससे...

खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में

क्या आप भी जानना चाहते है की खुद का Website कैसे बनाये ? और आप अपना खुद का website बना कर और उस website...

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...