अगर आप जानना चाहते है कि bihar me kiski sarkar banegi 2025 तो पहले ये जानना होगा कि अभी बिहार की हालात क्या है और बिहार की जनता क्या सोचती है।

Bihar me kiski sarkar banegi 2025
इस बार बिहार में first phase के voting से पता चला कि पिछले तीन दशक का रिकॉर्ड टूट गया इतना ज़्यादा वोटिंग हुआ है, कहीं कहीं तो 70% से ज़्यादा वोटिंग हुआ है और इस बार 8-9% ज़्यादा महिला वोट की है।
जब जब महिला वोट ज़्यादा डालती है तो नीतीश कुमार मज़बूत होते है, वैसे इस बार त्रिकोणीय चुनाव था, जिसे के तरफ़ NDA तो दूसरे तरफ़ महागठबंधन और फिर एक जनसुराज।
जनसुराज के लिये सबसे बढ़िया ये रहा कि छठ पूजा में आये प्रवासी रुक कर वोट किए है तो पलायन के मुद्दे को अच्छे से प्रशांत किशोर टच किए है।
राजद के लिये मुद्दा या है कि अफ़सरशाही बहुत ज़्यादा है और ऑफिस में घुस बहुत लेते है दूसरी बात नीतीश कुमार को उनके ही पार्टी के लोग घेरे हुए है इस तरह के मुद्दा बनाये हुए।
और NDA वही जंगल राज की दुहायी और बिजली रोड का विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े है।
ऐसे में इस बार एक मुद्दा जो नीतीश कुमार की सरकार मतलब NDA सरकार फिर से सत्ता में आ सकती है वो है जीविका के तहत महिला के खाते में 10000 रुपया (दस हज़ार रुपया) मिलना फ़ायदा पहुँचा सकता है।
जनसुराज का भी इस बार खाता खुल जाएगा।
