IMF Loan To Pakistan: अब क्या होगा?

अभी जब मैंने देखा कि IMF Loan To Pakistan मिला है तो एकदम सन्न रह गया कि पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान इस पैसे का इस्तेमाल किसलिए करेगा।

imf approves loan for pakistan

IMF Loan To Pakistan

IMF मीन्स International Monetary Fund में जब 1 Billion Dollar देने की वोटिंग हुई तो भारत abstained किया और इसपर एक पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि भारत विरोध क्यों नहीं किया जबकि उसे पता नहीं है कि विरोध या नेगेटिव का ऑप्शन नहीं होता है।

लेकिन जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं तो इसके बीच पूरे दुनिया से समर्थन भारत को मिला कि आतंक के ख़िलाफ़ लड़ाई में भारत के साथ है लेकिन अमेरिका के दोहरी नीति देखिए कि IMF के द्वारा पाकिस्तान को 1 Billion Dollar लोन के रूप में दिया गया है।

IMF Loan To Pakistan

पाकिस्तान जो ख़ुद के failed state है उसको अगर दुनिया से पैसे का समर्थन मिलता है तो ऐसे में सोचने पर मजबूर होना होगा कि आख़िर दुनिया के देश क्या चाहता है।

जैसे ही ये न्यूज़ आया कि IMF approves loan for Pakistan तो पूरे भारत के लोग X पर अमेरिका को घेरने लगे कि जब पूरे दुनिया की पता है कि पाकिस्तान इस पैसे का इस्तेमाल आतंक के लिये करेगा तो ऐसे समय में पैसे लोन के रूप में देना ऐसे संगठन को समर्थन देना है जो भारत में आकर डर फैलाते है।

ऐसे में अमेरिका का दोहरी रवैया भी देखने को मिला है।

वैसे पाकिस्तान को जितना लोन मिला है वो आईएमएफ़ से मिला है world bank अभी मौन है और ख़ैर आप क्या सोचते है की पाकिस्तान ये पैसे लेकर क्या करेगा?

More from this stream