502 Bad Gateway kya hai ? ऐसा क्यों होता है

502 Bad Gateway kya hai?

कभी कभी आप इन्टरनेट चलते वक़्त किसी वेबसाइट को विजिट करते है तो एकाएक 502 Bad Gateway लिखा हुआ मेसेज दीखता होगा तो आप ये सोचते होंगे की आखिर ऐसा क्यों होता है ? क्या इससे आपके इन्टरनेट connection में कोई दिक्कत है या आपके कंप्यूटर  में ?

देखिये न ही आपके कंप्यूटर में दिक्कत है और न ही आपके इन्टरनेट connection में , बल्कि ये एक HTTP Error Code है जिसका मतलब ये है की आप जिस वेबसाइट को विजिट कर रहे है वो वेबसाइट पर दो server है कनेक्टेड है और एक upstream server है और चुकी जिस वेबसाइट को विजिट कर रहे है उसमे से एक server gateway की तरह काम कर रहा है और अपने ऊपर वाले server से सही से connect नही होने के कारण आपको ऐसा error मेसेज दिखा रहा है |

और जब इस तरह की दिक्कत हो तो आप कुछ देर बाद उसी वेबसाइट को विजिट करेंगे तो error वाली problem solve हो जाएगी |

एक चीज और की आपको 502 Bad Gateway को अलग अलग ब्राउज़र अलग अलग तरह से भी दिखाती है या वेबसाइट developer भी कोड develop करके error message को अलग ढंग से आपको दिखाती है जैसे :

  • 502 Bad Gateway
  • HTTP 502
  • 502. That’s an error
  • Bad Gateway: The proxy server received an invalid response from an upstream server
  • HTTP Error 502 – Bad Gateway
  • 502 Service Temporarily Overloaded
  • Error 502
  • Temporary Error (502)
  • 502 Proxy Error
  • 502 Server Error: The server encountered a temporary error and could not complete your request

ab to aap samajh gye honge ki 502 Bad Gateway kya hai? और ऐसा क्यों होता है 

More from this stream

Recomended Posts For You

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...

FREE में Web Series कहाँ देखे? Zee5 Hotstar Sony Liv Prime Video

कल मुझसे एक दोस्त ने पूछा कि Free me web series kaha dekhe तो मैंने बस एक ऐसा वेबसाइट का नाम बताया जिससे...

खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में

क्या आप भी जानना चाहते है की खुद का Website कैसे बनाये ? और आप अपना खुद का website बना कर और उस website...

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया जानते है? Why RBI banned DMI Finance? हाल ही में RBI ने चार कंपनी को नये...