502 Bad Gateway kya hai ? ऐसा क्यों होता है

502 Bad Gateway kya hai

502 Bad Gateway kya hai?

कभी कभी आप इन्टरनेट चलते वक़्त किसी वेबसाइट को विजिट करते है तो एकाएक 502 Bad Gateway लिखा हुआ मेसेज दीखता होगा तो आप ये सोचते होंगे की आखिर ऐसा क्यों होता है ? क्या इससे आपके इन्टरनेट connection में कोई दिक्कत है या आपके कंप्यूटर  में ?

देखिये न ही आपके कंप्यूटर में दिक्कत है और न ही आपके इन्टरनेट connection में , बल्कि ये एक HTTP Error Code है जिसका मतलब ये है की आप जिस वेबसाइट को विजिट कर रहे है वो वेबसाइट पर दो server है कनेक्टेड है और एक upstream server है और चुकी जिस वेबसाइट को विजिट कर रहे है उसमे से एक server gateway की तरह काम कर रहा है और अपने ऊपर वाले server से सही से connect नही होने के कारण आपको ऐसा error मेसेज दिखा रहा है |

और जब इस तरह की दिक्कत हो तो आप कुछ देर बाद उसी वेबसाइट को विजिट करेंगे तो error वाली problem solve हो जाएगी |

एक चीज और की आपको 502 Bad Gateway को अलग अलग ब्राउज़र अलग अलग तरह से भी दिखाती है या वेबसाइट developer भी कोड develop करके error message को अलग ढंग से आपको दिखाती है जैसे :

  • 502 Bad Gateway
  • HTTP 502
  • 502. That’s an error
  • Bad Gateway: The proxy server received an invalid response from an upstream server
  • HTTP Error 502 – Bad Gateway
  • 502 Service Temporarily Overloaded
  • Error 502
  • Temporary Error (502)
  • 502 Proxy Error
  • 502 Server Error: The server encountered a temporary error and could not complete your request

ab to aap samajh gye honge ki 502 Bad Gateway kya hai? और ऐसा क्यों होता है 

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *