10 year challenge kya hai इससे क्या नुकसान होगा? जरुर जाने

10 year challenge kya hai इससे क्या नुकसान होगा जरुर जाने

दोस्तों, इन्टरनेट पर हमेशा कोई न कोई trends चलते रहता है और आपको तो कुछ दिन पहले याद होगा की पहले #kiki challenge वाला trends चला था और इसमें रिस्क भी था क्योकि लोग अपने गाड़ी के साथ साथ चलते हुए में उतर कर फिर पैदल साथ साथ चलते थे तो इसमें रिस्क था |

अब एक और नया चैलेंज इन्टरनेट पर वायरल हो रहा है और इसमें अच्छे अच्छे लोग भी participate हो रहे है और वो है #10yearchallenge तो आयोये जानते है की इसमें क्या होता है और इससे क्या नुकसान हो सकता है |

10 Year Challenge Kya Hai #10yearchallenge

दोस्तों, इस चैलेंज में लोग अपनी 10 साल पहले की फोटो और अभी की फोटो , दोनों को सोशल मीडिया वेबसाइट पर upload करते है और hashtag #10yearchallenge का इस्तेमाल करते है|

10 year challenge kya hai

ये अभी सभी सोशल मीडिया जैसे facebook , twitter और instagram इन सभी पर trends कर रही है लेकिन आपको इसमें कुछ भी ऐसा खास नही लगा होगा है न ? लेकिन एक सम्भावना है जो की अगर हुआ तो बहुत खतरनाक साबित हो सकता है |

Viral internet challenges

इस वायरल इन्टरनेट चैलेंज के चक्कर में हम सभी लोग अपने अपने फोटो को सोशल मीडिया पर दे रहे है और हो सकता है की ये सोशल मीडिया और technology कंपनी इस सारे फोटो को store कर ले क्योकि इस hashtag के सहारे सभी फोटो को store करना आसान है और इसके बाद इसका इस्तेमाल आर्टिफीसियल intelligence के सहारे facial recognitionके लिए किया जा सकता है |
Read Also : Social Media Marketing Kya Hai?हिंदी में सीखे

इससे आपके privacy पर बहुत बड़ा खतरा हो सकता है , आप तो AI जिसको artifical intelligence के power को तो जानते ही होंगे तो ऐसे में अगर आपके facebook को analysis करने के बाद ये पता लगा ले की अगर आप 10 साल पहले कैसे दीखते थे तो 10 साल बाद या समय के अनुसार आपमें क्या बदवाल आएगा तो ये तरह से हम सभी लोगो का डाटा या details रिकॉर्ड IT कंपनी के पास होगी |

आप तो जानते ही होंगे की अभी कुछ दिन पहले VIbrant Gujrat कार्यक्रम में मुकेश अम्बानी ने भी अपने speech में बोले की , भविष्य में Data ही संपत्ति होगी ऐसे में अपने डाटा अपने इनफार्मेशन को सुरक्षित करने की जिम्मेदारी भी हम सभी को है |

10 year challenge kya hai

पहले डिजिटल जमाना नही था इसलिए उतनी दिक्कत नही थी लेकिन अब तो आप समझदार है , और अब आपको ये समझना होगा की अपनी डाटा को यूँ ही किसी के हाथो में नही दे दे वरना हो सकता है की इसका नुकसान भी उठाना पड़े या फायदा भी हो जाये तो जो भी कदम उठाये सोच समझ कर उठाये |

एक जाने मने news agency ने भी ये दावा किया है की facebook जैसे कंपनी इस #10yearchallenge का इस्तेमाल अपने निजी काम के लिए कर सकती है तो सोचिये अगर सच में ऐसा होगा तो ये आपको कितना नुकसान देगा ?

10 year challenge kya hai

लोग तो ये समझ रहे होंगे की इन्टरनेट पर इस hashtag से फोटो upload कर के मजा ले रहे है लेकिन इसके पीछे कंपनी वाले free में सभी डाटा को collect कर रहे होंगे | इससे कंपनी वाले को कोई पैसा भी खर्च नही करनी पड़ी और उनको कोई जबाबदेही भी नही हुयी लेकिन उनको अरबो rupees का फायदा पहुच जायेगा |

दोस्तों, मै किसी भी hashtag के विरोध में नही हु लेकिन मेरा काम है की अपने reader को privacy के बारे में जानकारी देना तो आशा करता हूँ की आप समझ गये होंगे की 10 year challenge kya hai इससे क्या नुकसान होगा

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...