Windows 10 Update Kaise Band Kare आसानी से
Windows 10 बहुत ही अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम है और जैसा की जानते है की Windows 7 के बाद यही successful Operating System है और हम सभी लोग चाहते है की सबका ऑपरेटिंग system updated रहे और इसलिए आपलोग update भी कर लिए होंगे लेकिन आप एक problem face कर रहे होंगे वो ये है की background में windows खुद को update करते रहता है जिसके कारण आपका internet surfing speed या download speed कम हो जाता होगा |
अब आप जैसे windows 7 में update option को आसानी से बंद कर देते थे वैसा option खोजते होंगे लेकिन आपको नहीं मिलता होगा लेकिन टेंशन नही लीजिये क्योकि आपको इस पोस्ट में Windows 10 Update Kaise Band Kare (How To Stop Windows Update) आसानी से ये जानकारी दूंगा |
इसके लिए सबसे आसान तरीका ये है की आप run command को windows+R बटन दबा कर ओपन कर लीजिये |
जब आप run command खोलेंगे तो उसमे आप उसमे “services.msc” टाइप करे और फिर enter बटन दबा दे|
अब आपके सामने सारे service का विंडो ओपन हो जायेगा उसमे आप सबसे निचे जाये जहाँ पर लिखा होगा Windows Update और फिर डबल क्लिक करके उसके Properties को खोले
अब जब आप Windows Update के properties को खोलेंगे तो उसमे startup type लिखा होगा और उसमे से बहुत सारे आप्शन होगा उसमे आप disable को सेलेक्ट करे |
अब आप apply के बाद OK को press करे और अब lifetime कभी भी आपका Windows 10 Update nhi hoga और ये permanent band हो गया है अब तो आप जन गये है की windows 10 update को disable कैसे करे ? पोस्ट अच्छी लगी तो दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे |