Windows 10 Update Kaise Band Kare आसानी से

Windows 10 Update Kaise Band Kare आसानी से

Windows 10 बहुत ही अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम है और जैसा की जानते है की Windows 7 के बाद यही successful Operating System है और हम सभी लोग चाहते है की सबका ऑपरेटिंग system updated रहे और इसलिए आपलोग update भी कर लिए होंगे लेकिन आप एक problem face कर रहे होंगे वो ये है की background में windows खुद को update करते रहता है जिसके कारण आपका internet surfing speed या download speed कम हो जाता होगा |

अब आप जैसे windows 7 में update option को आसानी से बंद कर देते थे वैसा option खोजते होंगे लेकिन आपको नहीं मिलता होगा लेकिन टेंशन नही लीजिये क्योकि आपको इस पोस्ट में Windows 10 Update Kaise Band Kare (How To Stop Windows Update) आसानी से ये जानकारी दूंगा |

इसके लिए सबसे आसान तरीका ये है की आप run command को windows+R बटन दबा कर ओपन कर लीजिये |

Windows Run Command

जब आप run command खोलेंगे तो उसमे आप उसमे “services.msc” टाइप करे और फिर enter बटन दबा दे|

windows service msc

अब आपके सामने सारे service का विंडो ओपन हो जायेगा उसमे आप सबसे निचे जाये जहाँ पर लिखा होगा Windows Update और फिर डबल क्लिक करके उसके Properties को खोले

Windows 10 Update Kaise Band Kare

अब जब आप  Windows Update के properties को खोलेंगे तो उसमे startup type लिखा होगा और उसमे से बहुत सारे आप्शन होगा उसमे आप disable को सेलेक्ट करे |

Windows 10 update

अब आप apply के बाद OK को press करे और अब lifetime कभी भी आपका Windows 10 Update nhi hoga और ये  permanent band हो गया है अब तो आप जन गये है की windows 10 update को disable कैसे करे ? पोस्ट अच्छी लगी तो दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे |

More from this stream

Recomended Posts For You

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...

FREE में Web Series कहाँ देखे? Zee5 Hotstar Sony Liv Prime Video

कल मुझसे एक दोस्त ने पूछा कि Free me web series kaha dekhe तो मैंने बस एक ऐसा वेबसाइट का नाम बताया जिससे...

खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में

क्या आप भी जानना चाहते है की खुद का Website कैसे बनाये ? और आप अपना खुद का website बना कर और उस website...

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...