दोस्तों , पिछले पोस्ट में मैंने ये बताया था की जियोटीवी कैसे आप किसी भी वेब ब्राउज़र पर चला सकते है लेकिन कुछ ही दिनों के बाद पता चला की JioTV वेब version वर्क नहीं कर रहा है तो आईये जानते है की आखिर ये काम क्यों नही कर रहा है |
Why JIO TV IS NOT WORKING ON PC
असल में जियो ने चुपके से अपना web version TV लॉन्च कर दिया था लेकिन जब ये बात सभी को पता लगी की जिओ ने अपना वेब version लाइव टीवी स्ट्रीमिंग भी शुरु कर दिया है तो जियो ने अपने वेबसाइट पर तुरंत Under Construction का बैनर लगा दिया और जब मीडिया वालो ने उनसे पूछा तो जबाब में ये आया की कुछ Legal Issue के कारण अभी फ़िलहाल इस सर्विस को बंद कर दिया गया है लेकिन जल्द ही ये सर्विस वापस आएगी तो सभी लोग किसी भी मोबाइल या लैपटॉप से सीधे क्रोम ब्राउज़र ओपन करके टीवी देख सकते है |
दोस्तों, आपको ये जानकारी होनी चाहिए की लाइव टीवी Streaming करने के लिए जरुरी लाइसेंस होना एकदम आवश्यक है वरना आपके विरूद्ध करवाई भी हो सकती है |
वैसे आप चाहे तो https://jiocinema.com पर जिओ सिनेमा सर्विस का फायदा उठा सकते है |