Why Jio Speed Is So Slow ? असली कारण जाने

Why jio speed is so slow

Jio, इंडिया ही नही बल्कि दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ network बना और all रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया और सबसे पोपुलर टेलिकॉम ऑपरेटर भी है, इसके चलते एयरटेल हो या वोडाफोन सबको कड़ी टक्कर मिल रही है |

Why Jio Speed Is So Slow

हो सकता है की ये पोस्ट आप पढ़ रहे होंगे तो शायद आप भी jio इस्तेमाल कर रहे होंगे क्योकि jio का plan सबसे सस्ता है और इसमें सबसे अच्छी बात है की अनलिमिटेड कालिंग और डेली डाटा लिमिट भी अनलिमिटेड है भले daily 1.5 ही क्यों न हो |

अब आते है मुद्दे पर की jio भले अनलिमिटेड कालिंग और डाटा देता हो लेकिन अगर आप user experience की बात करे तो jio के अनुसार ये 4G है लेकिन 2G से भी बेकार स्पीड मिलता है लेकिन दोस्तों, ये सभी जगह नही है क्योकि मैंने खुद ये देखा है की कभी कभी jio से इन्टरनेट चलाता हु तो 30एमबीपीएस से भी ज्यादा स्पीड मिलता है तो आईये ये जानते है की आखिर jio का इन्टरनेट स्पीड slow क्यों हो जाता है |

सबसे पहली बात की हो सकता है की आप उस वक़्त इन्टरनेट चला रहे होंगे जिस वक़्त सबसे ज्यादा लोग इन्टरनेट चलाते होंगे तो ऐसे में ये स्वाभाविक है की अपने आप internet slow होगा ही इसलिए आप सुबह या ऐसे टाइम में इन्टरनेट चलाये जब ज्यादा लोग न चला रहे होंगे |जैसे की अगर village में आप रहते है तो आप रात का वक़्त चुने लेकिन अगर आप city में रहते है तो ऐसे में आप ऑफिस time में इन्टरनेट चलाएंगे तो jio का स्पीड अच्छा मिलेगा |

अब अगला reason ये भी हो सकता है की जहाँ से आप इन्टरनेट चलाना चाहते है वहां पर jio का network सही से नही मिल रहा होगा इसलिए network नही मिलने के कारण भी internet slow हो सकता है |

Jio speed slow in my area

अब अगर ये सोंच रहे होंगे की jio का इन्टरनेट स्पीड सही नही है तो ये गलत है क्योकि ऊपर से आप स्पीड तो fast ही मिलता होगा लेकिन पुरे भारत में jio पर load ज्यादा है और अगर ऐसे ही आपके एरिया में भी अगर jio के user ज्यादा होंगे तो slow होना स्वाभाविक है |

Jio internet speed increase kaise kare ?

ऐसा कोई special method नही है की आप एकाएक स्पीड को बढ़ा या boost कर सकते है इसके लिए सबसे अच्छा ये है की आपके मोबाइल में network सिग्नल अच्छा होना होना चाहिए साथ ही साथ सही time में अगर इस्तेमाल करेंगे तो स्पीड आपको  जरुर मिलेगी

अब आपको जबाब मिल गया है होगा की Why jio speed is so slow in your area?

 

More from this stream

Recomended Posts For You

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया जानते है? Why RBI banned DMI Finance? हाल ही में RBI ने चार कंपनी को नये...

Franchise क्या है ? किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? पूरी जानकारी

क्या आप जानते है की आप किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और Day 1 से इनकम आना शुरू...

1 दिन में 5000 रुपया कैसे कमाए? जरुर पढ़े

क्या आप 1 दिन में 5000 या 10000 कैसे कमाए ये जानना चाहते है ? अगर आप एकदम सही तरीके से कमाना चाहते है...

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...