WhatsApp Latest Features – Group Admin Power and Forwarded Message

WhatsApp Latest Features – Group Admin Power and Forwarded Message

हम सब जानते है की पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला messaging apps WhatsApp ही है और अपने इंडिया में तो जितने स्मार्टफोन user है स्ब्सके सब इसको इस्तेमाल करते है लेकिन एक जानकारी आपको होनी चाहिए  –

यही की , WhatsApp के कारण कोई भी इनफार्मेशन सेकंडो में हर जगह फ़ैल जाती है लेकिन अभी हाल फ़िलहाल जो घटना हो रही है उससे तो यही लगता है की अच्छी चीज के बदले अपवाह बहुत ही तेजी से फ़ैल रही है और उसी चीज को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने भी WhatsApp से बोला की इस चीज को मतलब की अपवाह को रोकने के लिए कुछ कदम जरुर उठानी होगी और फिर WhatsApp ने अपने apps में नया feature लाया है |

whatsapp latest features

क्या है New Feature ?

  • Group Admin Power to Stop Posting Without permission
  • Label as forwarded on forwarded  Message

ये दो feature आपको अपने WhatsApp में मिल जाएगी सिर्फ आप अपने apps को Update कर लीजिये |

क्या है Group एडमिन Power ?

इसमें whatsapp group के एडमिन को ये power मिल जाता है की वो जितने भी member को जोड़ेंगे या उस group में जितने भी member रहेंगे वो सब नार्मल condition में कोई भी पोस्ट कुछ भी पोस्ट कर सकता है लेकिन अगर admin चाहे तो group में setting ये कर सकता है की , उस group में सिर्फ एडमिन हो पोस्ट कर सकता है बाकि सिर्फ देख सकता है और अगर किसी को पोस्ट करना भी होगा तो वो एडमिन के परमिशन के बाद ही पोस्ट कर सकता है |

आप तो जानते ही है की facebook में भी group बनता है और facebook group में ये option पहले से ही है की अगर एडमिन चाहे तो उस group के member का पोस्ट group में दिखने से पहले admin के पास approval के लिए आयेया और approve करने के बाद ही पोस्ट दिखेगा सबको उसी तरह अब WhatsApp में भी ये Feature आ गया है |

ये भी पढ़ेFacebook Group Se Paise Kaise Kamaye ये है तरीका

इससे फायदा ये होगा की पहले कोई भी फालतू या अपवाह वाली message group में forward कर देता था लेकिन अब एडमिन अगर ये चीज रोकना चाहे तो रोक सकता है |

Forwarded Label 

इसमें ये होगा की अब तक होता ये था की कोई मेसेज आपके दोस्त के पास आता था फिरआपका दोस्त आपको forward कर देता था और आप समझते थे की वो मेसेज दोस्त ने ही खुद लिख कर भेजा है लेकिन अब ऐसा नही  होगा , क्योकि अगर अब आपका दोस्त किसी और के द्वारा भेजा गया मेसेज direct आपको forward करेगा तो आपको पता चल जायेगा की ये message forwarded मेसेज है क्योकि उसका label पहले से मेसेज के ऊपर लिखा होगा |

whatsapp latest features

इससे फायदा ये होगा की कोई भी ऐसा मेसेज जो  लगता है की अपवाह हो सकता है लेकिन ये दोस्त ने सही मेसेज भेजा है या किसी और के द्वारा भेजा गया मेसेज आपको  भी  चिपका डाला है तो आप ऐसी अपवाह को आगे नहीं भेजेंगे क्योकि आपको पता चल जायेगा की ये मेसेज आपका दोस्त खुद नही type किया है बल्कि सिर्फ forward कर रहा है  और इस तरह कुछ हद तक अपने इंडिया में rumour control हो सकता है |

अब तो आप समझ गये की WhatsApp के दो नए feature कौन कौन आया है ?WhatsApp Latest Features – Group Admin Power and Forwarded Message 

More from this stream

Recomended Posts For You

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...

FREE में Web Series कहाँ देखे? Zee5 Hotstar Sony Liv Prime Video

कल मुझसे एक दोस्त ने पूछा कि Free me web series kaha dekhe तो मैंने बस एक ऐसा वेबसाइट का नाम बताया जिससे...

खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में

क्या आप भी जानना चाहते है की खुद का Website कैसे बनाये ? और आप अपना खुद का website बना कर और उस website...

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...