whatsapp ये नाम सुनते ही आप अपना smartphone चेक करने लगते है क्यों ? क्योकि ये अभी के डेली लाइफ का एक पार्ट हो गया है | हमेशा कुछ क्षण बीतने के बाद Whatsapp मेसेज चेक करना हमारी आदत बन गयी है लेकिन सोचिये की अगर आपके देश में सरकार whatsapp को ही बंद कर दे तो ?
जी हाँ आपने सही सुना, चीन ने अपने देश में आज से whatsapp को बंद कर दिया है और अब से कोई भी आदमी चीन के अंदर whatsapp को इस्तेमाल नहीं कर पायेगा क्योकि चीन के अंदर जितने भी इन्टरनेट सर्विस देने वाली कंपनी है उनको गवर्नमेंट का आर्डर मिल चूका है की whatsapp के सर्वर को ब्लाक कर दिया जाये |
अब आप सोच रहे होंगे की चीन पागल तो नहीं है जो इतनी अच्छी सर्विस को बंद कर दिया ? इसका क्या कारण हो सकता है ? तो आज हम बताते है आपको की इसका क्या कारण है |
वास्तव में whatsapp के लेटेस्ट अल्गोरिथम के अनुसार और एन्क्रिप्शन Technology के कारण कोई भी आदमी मेसेज को डिक्रिप्ट नही कर सकता चाहे सरकार हो या कोई whatsapp का ही आदमी क्योकि इसमें हाई लेवल का एन्क्रिप्शन इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण चीन की सरकार अपने जनता पर निगरानी नहीं कर पा रहा है की कौन क्या मेसेज सेंड या रिसीव कर रहा है|
क्योकि उसका मानना है की आतंकवादी भी इसका इस्तेमाल देश विरोधी कार्य में करेगा तो सरकार कैसे ट्रैक करेगी इसलिए इसको पुरे देश में ही बंद कर दिया गया है|
अब बात आती है की क्या भारत में भी बैन होगी तो फ़िलहाल बैन नही हो सकती क्योकि whatsapp हमारे प्राइवेसी के दृष्टि से सही है जो कोई भी हमारा मेसेज नही देख सकता लेकिन whatsapp को फेसबुक ने अपना डाटा शेयर करने को कहा था जिसपे कोर्ट ने रोक लगा दिया था |