दोस्तों आप सभी लोग विंडोज हो या एंड्राइड लेकिन एक्सटर्नल सॉफ्टवेर जरुर इस्तेमाल करते होंगे जीने से कुछ तो फ्री में मिल जाते होंगे और कुछ सॉफ्टवेर के लिए आपको पैसा देना परता होगा|
एडवेयर क्या होता है ?
दोस्तों अगर आप Open Source Software useकरते है तब तो कोई बात नही लेकिन बहुत बार ये होता है की कोई फ्री वाला सॉफ्टवेर हमलोग इस्तेमाल करते है जिसमे उसके बदले उस सॉफ्टवेर में advertisement मतलब प्रचार दीखता है
अब इसी टाइप के सॉफ्टवेर को एडवेयर भी कहा जाता है लेकिन रुकिए इसको पहले अच्छे से समझ लीजिये और इसके लिए आप पूरी पोस्ट को जरुर पढ़िए |
असल में होता ये है की जब भी कोई कंपनी सॉफ्टवेर बनाती है तो या तो वो पेड या फ्री लेकिन फ्री के लिए जो बिज़नेस मॉडल होता है वो है advertisement और इसलिए ये कहना गलत होगा की सारे सॉफ्टवेर जिसमे प्रचार दीखता है वो एडवेयर होता है |
एडवेयर वो होता है जो सॉफ्टवेर आपके सिस्टम के एक्टिविटी को चुराता है और वो सॉफ्टवेर ब्रांडेड नही होता मतलब ये की अगर कोई सामान्य कंपनी का सॉफ्टवेर आप इस्तेमाल करते है जिसमे प्रचार दीखता है तो वो एडवेयर हो सकता है |
एडवेयर क्यों खतरनाक होता है ?
असल में दोस्तों एडवेयर को इसलिए खतरनाक मन जाता है की वो आपके ब्राउज़र को हाईजैक भी कर सकता है या आपके कंप्यूटर या मोबाइल के एक्टिविटी को देख सकता है और इन्टरनेट के माध्यम से दुसरे जगह लीक भी कर देगा जिससे आपको बहुत साडी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है |
एडवेयर को कैसे रिमूव करे ?
दोस्तों अगर आप एडवेयर को रिमूव करना चाहते है तो इसके लिए आपको एडवेयर रिमूवल टूल को डाउनलोड करना होगा फिर उससे आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल को स्कैन कीजिये फिर अगर कोई एडवेयर मिलता है तो उसको uninstall कर दीजिये |
वैसे मैआप्को एक सॉफ्टवेर का नाम बता देता हु वो है Bitdefender Adware Removal Tool
for PC