जब सब लोग खुद का वेबसाइट बनाने में लगे है तो आप पीछे क्यों होंगे तो जानना चाहते है की Website Banane Ka Software कौन सा होता है ? आपके मन में ये सब सवाल जरुर आता होगा जैसे की :
- वेबसाइट बनाने के लिए कितने पैसे लगते है ?
- वेबसाइट खुद से बनाया जा सकता है या नही
- Website Banane Ka Software का नाम क्या होता है ?
- खुद से वेबसाइट बना सकते है या नही?
अगर आपको ऐसा सवाल आता है तो आप एकदम सही जगह पढने आये है क्योकि आके इस वाल का जबाब बहुत ही आसान भाषा में दूंगा जिससे आपके सभी सवालों का जबाब मिल जायेगा|
Website Banane Ka Software Kaun Sa hai?
वेबसाइट बनाने का कोई सॉफ्टवेर नही होता है, लेकिन कुछ ऐसे सॉफ्टवेर जरुर है जो की वेबसाइट बनाने में आपके काम को बहुत आसान करे देंगे |
असल में एक वेबसाइट को बनाने के लिए सिर्फ HTML,CSS और Javascript की जरूरत होती है और इन तीनो का इस्तेमाल करके सिंपल वेबसाइट बना सकते है |
और आप एक सिंपल वेबसाइट को सिर्फ एक सॉफ्टवेर जिसे Notepad कहते है उसके हेल्प से भी बना सकते है लेकिन अगर आप प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको IDE का इस्तेमाल करना चाहिए
IDE ka full form Integrated Development Environment होता है और ये एक सॉफ्टवेर होता है जिसके मदद से आप अपने वेबसाइट बनाने के काम को बहुत आसान कर सकते है जैसे की एक ही सॉफ्टवेर में HTML,CSS और Javascript को मैनेज कर सकते है और आप जो code लिख्नेगे तो ये IDE खुद समझ के आपको code लिखने में हेल्प करेगी
ये IDE फ्री और paid दोनों में available होता है तो आईये जानते है इसके बारे में |
Best IDE for Website Development
- Microsoft Visual Studio
- CodeLobster
- Light table
- Eclipse
- rapid PHP editor
- Atom
वेबसाइट बनाने का खर्च?
2 से 3 हजार रुपया एक साल के लिए लगेगा , वैसे आप चाहे तो 100 में एक साल के लिए वेबसाइट बना सकते है और इसके बारे में मैंने अपने इसी वेबसाइट www.techaj.com पर पूरी डिटेल्स में लिखा है वो आर्टिकल पढियेगा जरुर|
Read Also : Sirf Rs.100 Me Website Kaise Banaye
अब तो आप समझ ही चुके होंगे की Website Banane Ka Software कौन सा है और उसका name क्या है ?