वेबसाइट बनाने का सॉफ्टवेयर कौन सा है? Website Banane Ka Software

जब सब लोग खुद का वेबसाइट बनाने में लगे है तो आप पीछे क्यों होंगे तो जानना चाहते है की Website Banane Ka Software कौन सा होता है ? आपके मन में ये सब सवाल जरुर आता होगा जैसे की :

  • वेबसाइट बनाने के लिए कितने पैसे लगते है ?
  • वेबसाइट खुद से बनाया जा सकता है या नही
  • Website Banane Ka Software का नाम क्या होता है ?
  • खुद से वेबसाइट बना सकते है या नही?
website banane ka software

अगर आपको ऐसा सवाल आता है तो आप एकदम सही जगह पढने आये है क्योकि आके इस वाल का जबाब बहुत ही आसान भाषा में दूंगा जिससे आपके सभी सवालों का जबाब मिल जायेगा|

Website Banane Ka Software Kaun Sa hai?

वेबसाइट बनाने का कोई सॉफ्टवेर नही होता है, लेकिन कुछ ऐसे सॉफ्टवेर जरुर है जो की वेबसाइट बनाने में आपके काम को बहुत आसान करे देंगे |

असल में एक वेबसाइट को बनाने के लिए सिर्फ HTML,CSS और Javascript की जरूरत होती है और इन तीनो का इस्तेमाल करके सिंपल वेबसाइट बना सकते है |

और आप एक सिंपल वेबसाइट को सिर्फ एक सॉफ्टवेर जिसे Notepad कहते है उसके हेल्प से भी बना सकते है लेकिन अगर आप प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको IDE का इस्तेमाल करना चाहिए

IDE ka full form Integrated Development Environment होता है और ये एक सॉफ्टवेर होता है जिसके मदद से आप अपने वेबसाइट बनाने के काम को बहुत आसान कर सकते है जैसे की एक ही सॉफ्टवेर में HTML,CSS और Javascript को मैनेज कर सकते है और आप जो code लिख्नेगे तो ये IDE खुद समझ के आपको code लिखने में हेल्प करेगी

ये IDE फ्री और paid दोनों में available होता है तो आईये जानते है इसके बारे में |

Best IDE for Website Development

  • Microsoft Visual Studio
  • CodeLobster
  • Light table
  • Eclipse
  • rapid PHP editor
  • Atom

वेबसाइट बनाने का खर्च?

2 से 3 हजार रुपया एक साल के लिए लगेगा , वैसे आप चाहे तो 100 में एक साल के लिए वेबसाइट बना सकते है और इसके बारे में मैंने अपने इसी वेबसाइट techaj.com पर पूरी डिटेल्स में लिखा है वो आर्टिकल पढियेगा जरुर|

Read Also : Sirf Rs.100 Me Website Kaise Banaye

अब तो आप समझ ही चुके होंगे की Website Banane Ka Software कौन सा है और उसका name क्या है ?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

1 thought on “वेबसाइट बनाने का सॉफ्टवेयर कौन सा है? Website Banane Ka Software

  1. अजय जी, आपके आर्टिकल बहुत ही उपयोगी है,पढ़ कर बहुत हेल्प होती है। धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *