UC News se paise kaise kamaye
पैसा कौन नहीं कमाना चाहता है ? सभी लोग चाहते है और अभी तो इन्टरनेट का जमाना है तो घर बैठे ही आप पैसा कमा सकते है लेकिन इसके लिए सही गाइडेंस को जरूरत है और इसलिए आज के इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की आप UC न्यूज़ से भी पैसा कमा सकते है इसलिए इस पोस्ट को जरुर लास्ट तक पढियेगा |
सबसे पहले आपको ये बता दू की जैसे आप UC न्यूज़ पर न्यूज़ पढ़ते है तो सोचिये की वो न्यूज़ डालता कौन होगा ? आखिर कोई सैलरी वाला न्यूज़ रिपोर्टर या कोई फ्रीलांसर जो कही से भी न्यूज़ पोस्ट कर दे? वैसे अगर आप गौर से UC न्यूज़ के आर्टिकल को देखेंगे तो पाएंगे की ज्यादतर न्यूज़ फर्जी होता है इसका मतलब समझ गये होंगे की UC न्यूज़ पर कोई भी न्यूज़ पोस्ट कर सकता है और तो फिर जो पोस्ट करता है उसको क्या फायदा ?
दोस्तों उसको यही फायदा है की जो न्यूज़ ज्यादा पोपुलर और view ज्यादा होगा तो उसपर advertise भी ज्यादा दिखेगा जिससे न्यूज़ पोस्ट करने वालो को भी पैसा मिलेगा |
तो अब आपको भी मन करता होगा की आप भी जल्द से जल्द न्यूज़ पोस्ट कर दे लेकिन रुकिए ! पहले कैसे आप पोस्ट करेंगे ये तो समझना होगा और पैसा कैसे मिलेगा साथ ही साथ approve कैसे होगा इसलिए अब ये बताने जा रहा हु की आप खुद को UC न्यूज़ का रिपोर्टर के रूप में कैसे apply कर सकेंगे |
इसके लिए सबसे पहले आपको http://mp.ucweb.com पर विजिट करना होगा
इसके बाद आप Sign Up पर क्लिक करे और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दीजिये|
जब सारे डिटेल्स भर दीजियेगा और पेमेंट इनफार्मेशन भी जिसमे अगर आप इंडिया से है तो आपको अपने बैंक डिटेल में स्विफ्ट कोड भी मांगेगा और फिर आप अपने application को submit कर दीजियेगा तो आपका अकाउंट verification के लिए submt हो जायेगा फिर कुछ दिन wait कीजिये ताकि आपका अकाउंट वेरीफाई के साथ ही साथ Approve हो जायेगा फिर इसके बाद आपको जो term and condition है वो फॉलो करना होगा|
लेकिन अभी भी आप पैसा नही कमा सकते है क्योकि जब आपका अकाउंट 7 दिन पुराना होगा और view भी होगा पोस्ट पर तब आप अपने पोस्ट को monetization के लिए aaply कर सकते है और फिर आप पैसा कमा सकते है |