दोस्तों, जैसा की आप लोग जानते होंगे की कुछ दिनों पहले UC Browser को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया था और उसके बाद हर जगह ये न्यूज़ फ़्लैश होगी क्योकि अगर सबसे ज्यादा डाउनलोड अगर किसी थर्ड पार्टी वेब ब्राउज़र का हुआ है तो वो सिर्फ और सिर्फ UC Browser है |
अब सबसे पहले ये बता देता हूँ की ये जो फिर से रिटर्न जो आया है तो इस बार इसमें बहुत कुछ बदल गया है, भले ही आपको ऊपर से नही दिखे लेकिन आज इस पोस्ट को पढ़ते रहिये ताकि आपको सारी बातें समझ में आ जाएगी |
देखिये इस अपडेट हुए एप्प्स में एक बदलाव किया गया है वो है setting. जी हाँ इसकी setting में बदलाव किया गया है क्योकि ये गूगल प्ले स्टोर के पालिसी के अनुसार मैच नही कर रही थी इसलिए इसको प्ले स्टोर से ही हटा दिया गया था|
जो चीज गड़बड़ी हुयी थी वो है Pop Up Advertisement, असल में अगर आप पहले से ये ब्राउज़र इस्तेमाल कर रहे होंगे तो ये चीज जरुर आपको भी डिस्टर्ब करती होगी की बार बार अपने आप uc news वाला न्यूज़ पॉपअप हो कर सामने आ जाता था और कोई भी आप्शन इसको बंद करने का सॉफ्टवेर में नही था जो की गूगल के प्ले स्टोर के पालिसी के अनुसार ऐसा नही होना चाहिए इसलिए अब जो अपडेट हो कर प्ले स्टोर पर Return आया है उसमे पॉप अप ads नही दिखेगी आपको इसलिए बिंदास इस्तेमाल कीजिये और कोई भी चीज की लेटेस्ट जानकारी चाहिए तो इस वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहिएगा |
अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों से शेयर जरुर कीजियेगा , धन्यवाद् |