अगर आप भी इंडिया से है तो आपको मालूम ही होगा की UC browser को बंद कर दिया गया है लेकिन फिर भी अगर आप uc browser apk download करना चाहते है तो आपको ये फाइल available हो जाएगी
लेकिन डाउनलोड करने से पहले कुछ चीजो के बारे में आपको जानकारी जरुर ले लेनी चाहिए
पहली बात ये की इस app को भारत सरकार (Indian Government) ने बंद कर दिया है मतलब की अब यह क़ानूनी रूप से प्ले स्टोर पर नही होनी चहिये या इंडिया में काम नही करनी चाहिए
लेकिन आप जानते है की इंडिया में इस app को बैन किया गया है लेकिन दुसरे देश में ये चलता रहेगा और इसको आप VPN से भी चला सकते है लेकिन एक बात जो बहुत जरूरी है की आखिर इस app को बंद क्यों किया गया? India China वाले matter को लेकर? जी नहीं
इस app को लेकर इससे पहले भी सरकार बार बार एडवाइजरी निकल रही थी लेकिन लोग security और प्राइवेसी को लेकर जागरूक नही थे लेकिन जब इंटेलिजेंस को ये पता चला की इंडिया में इस app को लेकर cyber attack किया जा सकता है तो फिर इसको बंद किया गया है इसलिए आप भले VPN का इस्तेमाल करके इसके APK को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है लेकिन ये आपकी जिम्मेदारी होगी
UC Browser APK Download
Developer | UCWeb Singapore Pte Ltd. |
Country Origin | China |
Owner | Alibaba Group |
Requirement | Android 4+ Version |
Version | 13.2.5.1300 |
अगर मेरे ब्लॉग को रेगुलर पढ़ रहे है तो आपको अच्छे से मालूम होगा की मै हमेशा से UC browser के खिलाफ ही रहा हूँ की इसपर बार बार डाटा चोरी का इलाज्म लगता आ रहा है इसलिए आप भी सचेत रहियेगा वैसे मै आपको यही कहूँगा की आप प्ले स्टोर से या तो Mozilla Firefox या Google Chrome Web Browser का इस्तेमाल कर सकते है जो एकदम safe है |
आने वाले समय में भले आप UC ब्राउज़र के apk फाइल को डाउनलोड कर लेंगे लेकिन वो apps आपके डाटा को इस्तेमाल नही कर पायेगा क्योकि आपका ISP इसको बंद कर देगा. हमारे और आपके लिए प्राइवेसी और सिक्यूरिटी सबसे important होनी चाहिए इसलिए मै तो यही कहूँगा की आप UC ब्राउज़र का इस्तेमाल नही करियेगा