Swipe ने अपना नया 4 जी VoLTE फ़ोन Swipe Elite Pro लॉन्च कर दिया है और इसकी जो कीमत है इस कारण यह Xiaomi को कड़ी टक्कर दे सकती है लेकिन कीमत जानने से पहले जानते है इसकी खासियत –
- ब्रांड नाम – स्वाइप
- ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्राइड marshmallow पर आधारित Freedom OS
- प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 425 chip with a 1.4GHz quad core
- रैम – 3 जीबी
- इंटरनल स्टोरेज – 32 जीबी लेकिन 128 जीबी तक बढाया जा सकता है
- डिस्प्ले – 5 इंच आईपीएस डिस्प्ले HD 720p
- कैमरा – 13 मेगापिक्सेल साथ में LED फ़्लैश के साथ
- फ्रंट कैमरा – 8 मेगापिक्सेल
- फिंगरप्रिंट – हाँ – पीछे के साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है
- बैटरी -2500 mAh की बैटरी मिलती है
- फ़ोन का रंग – उजला
अब बात करते है कीमत की तो कीमत सिर्फ 6999 रुपया है और आप जानते है की Xiaomi Redmi 4 को ये रैम के मामले में टक्कर दे रही है