SSC Scam 2018 kya hai aur kya sach me hua hai? #SSCScam

SSC Scam 2018 kya hai aur kya sach me hua

SSC मतलब staff selection commission, Scam हुआ है या नही ये तो बाद में इन्वेस्टीगेशन से पता चलेगा  लेकिन आज आपको सारे एक्टिविटी से अवगत करवाते हुए ये भी बताने वाला हूँ की आखिर में हुआ क्या है और क्या scam संभव है ?

SSC exam अब ऑनलाइन होता है और इस exam में स्टूडेंट्स कोई भी चीज जहा पर exam दे रहे है वहां  नही ले जा सकते है यहाँ तक की अब पेन भी नही तो मोबाइल या other गैजेट तो दूर की बात है तो फिर सोचिये की scam कैसे हुआ ?

असल में हुआ ये है की सोशल मीडिया पर एक स्टूडेंट के exam टाइम का screenshot वायरल हो रहा है, जिसमे स्टूडेंट जिस कंप्यूटर सिस्टम पर बैठा हुआ था उसके कंप्यूटर monitor पर जो question था वो दिख रहा है और जैसे ही ये screenshot वायरल हुआ स्टूडेंट्स में गुस्सा फुट पड़ा क्योकि स्टूडेंट्स का कहना है की जब कोई भी गैजेट ले जाना संभव नही तो इसका मतलब ये है की माफिया लोग सॉफ्टवेर के मदद से दूर बैठे उन स्टूडेंट्स के question को solve कर देते है जो मोटी रकम अर्थात पैसा देते है और पास कर लेते है और इसी चीज को ले कर स्टूडेंट्स SSC के इस पेपर लीक के मामले को CBI जाँच की मांग कर रहे है |

SSC Exam Scam 2018

क्या दूर बैठे question पेपर को solve किया जा सकता है ?

देखिये दावा ये किया जा रहा है की इस तरह का काम रिमोट डेस्कटॉप सॉफ्टवेर से किया जा रहा है और वैसे आपको बता दू की इस तरह के दो सॉफ्टवेर बहुत ही ज्यादा फेमस है पहला तो team viewer और दूसरा Ammy admin और बहुत से लोगों का कहना है ये इसमें Ammy Admin सॉफ्टवेर का इस्तेमाल किया गया है ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है |

कैसे काम करता है Ammy Admin ?

ammy admin ssc scam

देखिये इसके लिए दोनों कंप्यूटर में ये सॉफ्टवेर होना जरूरी है जैसे उदाहरण के लिए जो स्टूडेंट परीक्षा दे रहे रहा है उसके सिस्टम में भी और दूसरा दूर बैठे व्यक्ति जैसे की माफिया लोग और फिर स्टूडेंट्स के सिस्टम से जैसे ही माफिया के लोग कनेक्ट करेंगे तो स्टूडेंट चुपचाप सिर्फ माउस चलाने का दिखावा करेंगे लेकिन असल में उसके सिस्टम को कंट्रोल दूर बैठे लोग करते रहेंगे  और इस तरह ये scam किया जा सकता है |

क्या सच में ये SSC scam हुआ है ?

ये हुआ या नही ये तो जाँच के बाद ही पता चलेगा लेकिन मै अपने एक्सपीरियंस से ये जरुर कह सकता हु की ये संभव है लेकिन इसके लिए जिस exam center पर exam हो रहा उसकी मिलीभगत होगी तभी होगी |

Intellectual Property Rights क्या होता है

क्या इस टाइप के घोटाला को रोका जा सकता है ?

जी हाँ ! एकदम रोका जा सकता है अगर SSC अपने सॉफ्टवेर डेवलपर को exam पोर्टल  इस तरह से बनाने को कहे की कोई भी रिमोट कंट्रोल डिवाइस स्क्रीन ओवरलैप न करे और अगर कोई इस तरह try भी करे तो session डिस्ट्रॉय हो जाये तो इस तरह ये रुक सकता है और भी पॉइंट है जिसपे विचार करे तो सब रुक सकता है

Note- ये पोस्ट सिर्फ जानकारी के लिए है की क्या क्या सम्भावना हो सकती है |

अगर पोस्ट सही लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ताकि उनको भी इसकी जानकारी हो सके |

More from this stream

Recomended Posts For You

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...

FREE में Web Series कहाँ देखे? Zee5 Hotstar Sony Liv Prime Video

कल मुझसे एक दोस्त ने पूछा कि Free me web series kaha dekhe तो मैंने बस एक ऐसा वेबसाइट का नाम बताया जिससे...

खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में

क्या आप भी जानना चाहते है की खुद का Website कैसे बनाये ? और आप अपना खुद का website बना कर और उस website...

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...