SSC Scam 2018 kya hai aur kya sach me hua
SSC मतलब staff selection commission, Scam हुआ है या नही ये तो बाद में इन्वेस्टीगेशन से पता चलेगा लेकिन आज आपको सारे एक्टिविटी से अवगत करवाते हुए ये भी बताने वाला हूँ की आखिर में हुआ क्या है और क्या scam संभव है ?
SSC exam अब ऑनलाइन होता है और इस exam में स्टूडेंट्स कोई भी चीज जहा पर exam दे रहे है वहां नही ले जा सकते है यहाँ तक की अब पेन भी नही तो मोबाइल या other गैजेट तो दूर की बात है तो फिर सोचिये की scam कैसे हुआ ?
असल में हुआ ये है की सोशल मीडिया पर एक स्टूडेंट के exam टाइम का screenshot वायरल हो रहा है, जिसमे स्टूडेंट जिस कंप्यूटर सिस्टम पर बैठा हुआ था उसके कंप्यूटर monitor पर जो question था वो दिख रहा है और जैसे ही ये screenshot वायरल हुआ स्टूडेंट्स में गुस्सा फुट पड़ा क्योकि स्टूडेंट्स का कहना है की जब कोई भी गैजेट ले जाना संभव नही तो इसका मतलब ये है की माफिया लोग सॉफ्टवेर के मदद से दूर बैठे उन स्टूडेंट्स के question को solve कर देते है जो मोटी रकम अर्थात पैसा देते है और पास कर लेते है और इसी चीज को ले कर स्टूडेंट्स SSC के इस पेपर लीक के मामले को CBI जाँच की मांग कर रहे है |
क्या दूर बैठे question पेपर को solve किया जा सकता है ?
देखिये दावा ये किया जा रहा है की इस तरह का काम रिमोट डेस्कटॉप सॉफ्टवेर से किया जा रहा है और वैसे आपको बता दू की इस तरह के दो सॉफ्टवेर बहुत ही ज्यादा फेमस है पहला तो team viewer और दूसरा Ammy admin और बहुत से लोगों का कहना है ये इसमें Ammy Admin सॉफ्टवेर का इस्तेमाल किया गया है ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है |
कैसे काम करता है Ammy Admin ?
देखिये इसके लिए दोनों कंप्यूटर में ये सॉफ्टवेर होना जरूरी है जैसे उदाहरण के लिए जो स्टूडेंट परीक्षा दे रहे रहा है उसके सिस्टम में भी और दूसरा दूर बैठे व्यक्ति जैसे की माफिया लोग और फिर स्टूडेंट्स के सिस्टम से जैसे ही माफिया के लोग कनेक्ट करेंगे तो स्टूडेंट चुपचाप सिर्फ माउस चलाने का दिखावा करेंगे लेकिन असल में उसके सिस्टम को कंट्रोल दूर बैठे लोग करते रहेंगे और इस तरह ये scam किया जा सकता है |
क्या सच में ये SSC scam हुआ है ?
ये हुआ या नही ये तो जाँच के बाद ही पता चलेगा लेकिन मै अपने एक्सपीरियंस से ये जरुर कह सकता हु की ये संभव है लेकिन इसके लिए जिस exam center पर exam हो रहा उसकी मिलीभगत होगी तभी होगी |
क्या इस टाइप के घोटाला को रोका जा सकता है ?
जी हाँ ! एकदम रोका जा सकता है अगर SSC अपने सॉफ्टवेर डेवलपर को exam पोर्टल इस तरह से बनाने को कहे की कोई भी रिमोट कंट्रोल डिवाइस स्क्रीन ओवरलैप न करे और अगर कोई इस तरह try भी करे तो session डिस्ट्रॉय हो जाये तो इस तरह ये रुक सकता है और भी पॉइंट है जिसपे विचार करे तो सब रुक सकता है
Note- ये पोस्ट सिर्फ जानकारी के लिए है की क्या क्या सम्भावना हो सकती है |
अगर पोस्ट सही लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ताकि उनको भी इसकी जानकारी हो सके |