Satellite Phone kya hai

Satellite Phone kya hai

Satellite Phone kya hai

जब आप Satellite Phone का नाम सुने होंगे या ये टाइटल पढ़े होंगे तो सोच रहे होंगे की आखिर satelite phone और normal mobile phone में क्या अंतर है और Satellite Phone होता क्या है ? normal मोबाइल फ़ोन से अलग कैसे है और ये कहाँ से खरीद सकते है तो इन सारे सवालो का जबाब आपको इस पोस्ट में मिलेगी |

जैसा की आपलोग ये जानते है की अभी आपके पास में जो मोबाइल फ़ोन है उसमे network के लिए cell phone tower की जरूरत होती है और अगर tower का network न हो तो phone से बात नहीं कर सकते है तो सोचिये की ऐसी जगह जो दूर दराज हो या पहाड़ी पर या remote area में जहाँ पर tower लगाना संभव नही है तो वहां पर कैसे बात होगी?

अगर हमारे Indian Army बॉर्डर पर है और वहाँ पर normal tower लगाना संभव नही है तो ऐसे में कैसे एक दुसरे से communicate करेंगे ? सोचिये की कोई प्राकृतिक आपदा आये तो उस टाइम में हो सकता है की tower काम ही न करे जैसे की अगर आपके area में बाढ़ आ जाये तो फिर tower को बिजली नही मिलेगा तो tower काम नही करेगा फिर उस वक़्त आपके मोबाइल फ़ोन में सिग्नल ही नहीं मिलेगा तो लोगों को राहत सामग्री कैसे पंहुचा सकेंगे ?

ऐसे में आप Satellite फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते है क्योकि इसमें network पहुचाने के लिए cell फ़ोन tower की नही बल्कि एक Satellite की जरूरत होती है जो की आपने earth से बाहर होती है और ये पुरे earth को cover करती है तो ऐसे me आपको इसका टेंशन nhi होगा की आपके फ़ोन में network नही है क्योकि चाहे आप पूरी धरती में कही रहे किसे कोने में रहे लेकिन आपको network जरुर मिलेगी |

क्या Satellite फ़ोन सबके लिए available है ?

Satellite Phone kya hai

हाँ ये सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के लोगों के लिए available है  और जैसे आप अपना मोबाइल नंबर लेने के लिए अपना पूरा details गवर्नमेंट को देते है वैसे ही आपको Satellite phone लेने के लिए आपको government को साडी details देनी होगी और इसके अलावा अलग से special permission लेनी होगी ताकि इसका इस्तमाल गलत जगह नही किया जा सके ? आपको ये भी जानकारी दे दू की Satellite phone की service सभी कंपनी उपलब्ध नही करवाती है कुछ दिन तक टाटा कम्युनिकेशन के पास टेंडर था अब बीएसएनएल भी Satellite phone service उपलब्ध करवा रही है |

अगर network इतनी अच्छी तो सभी लोग इस्तेमाल क्यों नही करते है ?

अब आपके दिमाग में एक चीज जरुर चल रही होगी की अगर पूरी धरती पर इसका network मिलती है तो फिर सभी लोग Satellite Phone ही क्यों नही इस्तेमाल करती है तो आपको जानकारी दे दू की सबसे पहले इसमें बाढ़ धीरे धीरे होती है क्योकि voice पहुचने में time लगता है और अगर इन्टरनेट की बात करे तो बहुत ही ज्यादा slow चलती है और इसके बाद इससे बात करने पर खर्च भी ज्यादा होती है इसलिए Satellite Phone का इस्तेमाल सिर्फ Army और Emergency के लिए किया जाता है |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

1 thought on “Satellite Phone kya hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *