Blogging Kya Hota Hai और इससे क्या फायदा है
Blogging एक ऐसा शब्द जो आजसे कुछ सालो पहले तक लोग इसका नाम भी नही सुने थे लेकिन आज हर एक लोग चाहते है की वो ब्लॉग्गिंग करे और ऐसा हो भी क्यों नही क्योकि ब्लॉग्गिंग के फील्ड में इतना ज्यादा scope है तो लोग तो चाहेंगे ही की blogging start करे|
अगर मै आपको अपने तरीके से समझाऊ तो blogging का सीधा मतलब होता है की आप अपने दिल की बात या आपके पास कोई जानकारी या Knowledge है तो वो दुनिया के सामने रख सकते है internet के माध्यम से |
जैसे की मेरे पास technology से related थोड़ा बहुत जानकारी है तो वो इस ब्लॉग पर पोस्ट कर देता हु ताकि अगर किसी को हेल्प हो सके तो मेरे लिए बहुत अच्छी बात है और सच मानिये मैंने शुरुआत में इसलिए ब्लॉग start किया था ताकि मेरे college के जितने दोस्त है उनको जो common tech problem है उनको Solve कर सकू और जब वो ज्यादा लोगो को वही problem आएगी तो उनको अपने website के बारे में बता देता था ताकि मेरे वेबसाइट से पढ़ कर वो solve कर सके और फिर धीरे धीरे मै ब्लॉग्गिंग के फील्ड में ही आ गया |
अगर आप भी चाहते है की आप लोगो को मदद कर सकते है या आपके पास ऐसा कुछ है जिसको लोग पसंद कर सकते है तो आप आज ही blogging start कर दीजिये ताकि लोग आपकी बात सुन सके |
Blogging के लिए क्या क्या चीज की जरूरत होगी ?
अगर आप normal blog स्टार्ट कर रहे है तो आप basic से शुरु कर सकते है जो की एकदम फ्री होता है लेकिन आप अगर professional तरीके से start करना चाहते है तो ऐसे में मै कहूँगा की आप अपना खुद का domain name buy कर लीजिये और साथ में web hosting भी खरीद कर आप अच्छे तरीके से स्टार्ट कर सकते है |
Blogging से क्या फायदा होगा ?
ब्लॉग्गिंग से सबसे बड़ा फायदा ये है की आप बहुत ही popular famous person हो जायेंगे और जब आप popular हो जायेंगे तो आपके पास पैसा भी होगा जिससे आपका lifetime का career set हो जायेगा |
अब आप तो समझ गये होंगे की Blogging Kya Hota Hai और इससे क्या फायदा है