Sabse Sasta Hosting | Cheap Web Hosting In India
दोस्तों, जमाना इन्टरनेट का है और सभी लोग चाहते है की उनके पास कोई ऐसा medium हो जिसके तहत वो online आ सके मतलब की अगर आप एक दुकानदार है तो online product sell करना चाहते होंगे , अगर आप school या coaching चलाते है तो अपने brand का नाम इन्टरनेट पर लाना चाहते होंगे या फिर एक ब्लॉगर है मतलब की आप अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहते होंगे तो ऐसे में आपके पास ब्लॉग होना जरूरी है |
इसका मतलब ये हुआ की हर एक condition में आपको वेबसाइट बनाना ही पड़ेगा ऐसे में आप सोचते होंगे की कोई सस्ता तरीका जिससे की वेबसाइट बन जाये लेकिन आपको जल्दी कोई नही बताएगा की कौन सा सस्ता तरीका है जिससे कम खर्च में आसानी से आपका वेबसाइट या ब्लॉग बन जाये इसलिए आज आप ये पोस्ट पढ़ते रहिये ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके |
मै ये पोस्ट उन लोगों को ध्यान में रखते हुए लिख रहा हूँ जो blogging के फील्ड में आना चाहते है या कम खर्च में एक अच्छी वेबसाइट बनाना चाहते है |
जैसा की आप जानते है की domain नाम तो सस्ता में आपको मिल ही जाएगी लेकिन दिक्कत आती है जब web hosting की बात होती है |
अगर आप Cheap Web Hosting इंडिया में खोजेंगे तो सब दावा करते है की वो सस्ता देते है लेकिन आपको उसी का वेब hosting purchase करना है जिसकी service भी बढ़िया हो और Price में भी sabse sasta hosting provide करती हो |
देखिये दोस्तों अगर आप एक अच्छा ब्लॉगर बनना चाहते है तो आपके पास अच्छी hosting भी होनी जरूरी है लेकिन एक चीज मै आपको दोस्त होने के नाते कहना चाहता हूँ की जब आप ब्लॉग नया new बनाते है तो उस समय हो सकता है की आपके पास ज्यादा पैसा नही होगा तो आपको घबराने की जरूरत नही है , क्योकि आप शुरुआत में सस्ती वेब hosting खरीद कर काम चला सकते है और जैसे ही आपके ब्लॉग से पैसा earn करना शुरू करेंगे तो फिर बाद में आप ज्यादा पैसा वाला hosting buy कीजियेगा |
दोस्तों अगर आप सस्ता से सस्ता में ब्लॉग सेटअप करना चाहते है तो ऐसे में आप एक काम करे की जब भी hosting plan चुने तो आप कम से कम 1 साल का चुने क्योकि 1 साल का खरीदेंगे तो सस्ता पड़ेगा मतलब जितने ज्यादा समय का खरीदेंगे तो उतना सस्ता पड़ेगा |
कहाँ से ख़रीदे Sabse Sasti Web Hosting ?
मैंने लगभग अपने 6 साल में blogging experience में देखा है की सबसे सस्ता अगर hosting लेते है और service भी आपको अच्छी चाहिए तो आप Hostgator से hosting buy कर सकते है |
Read also : Blogging Kya Hota Hai और इससे क्या फायदा है
hostgator आपको सस्ता के साथ साथ अच्छी सर्विस भी देती है और कोई भी product खरीदते समय अगर उसका customer सर्विस अच्छी रहती है तो दिल खुश हो जाता है क्योकि अगर कही पर दिक्कत होगी तो तुरंत customer care वाले आपके problem को solve कर देंगे जिससे आपका ब्लॉग smoothly run करेगा |
अगर आप Hostgator का प्लान जानना चाहते है या खरीदना चाहते है तो आप यहाँ से खरीद सकते है – Buy now
अब तो आप जान गये की Sabse Sasta Hosting | Cheap Web Hosting Provider in India कौन से कंपनी है ?