Photoshop क्या है ? इसका इस्तेमाल कहाँ कहाँ होता है

photoshop kya hai

Photoshop kya hai

Photoshop के बारे में आज जहाँ भी जाईये सुनने को जरुर मिलेगा क्योकि ये सॉफ्टवेर बहुत ही ज्यादा पोपुलर हो गया है , अगर आप अभी कोई न्यू लैपटॉप खरीदने जायेंगे तो जो दुकानदार आपको लैपटॉप या कंप्यूटर देगा वो जरुर पूछेगा की Photoshop भी चाहिए क्या ? और अगर आप नये नये कंप्यूटर को सीखें है तो आपके दिमाग में ये चलता होगा की आखिर Photoshop क्या है और इससे क्या क्या होता है ?

Photoshop एक सॉफ्टवेर है जिसे Adobe नाम की कंपनी ने develop किया है ये 1990 से चली आ रही है और अब तो इतना ज्यादा पोपुलर हो गया है की सब लोग चाहते है जितनी जल्दी हो सके Photoshop सिख जाये जिससे अच्छी अच्छी फोटो बना सके|

आपको ये भी बता दूँ की जब आप किसी Photo Studio में फोटो shoot करवाने जाते है और जब print हो कर फोटो निकलता है तो बहुत खुश होते है की यार ये तो कमाल हो गया की आप रंग रूप फोटो में सुंदर लग रहा है तो ये कमाल भी इसी Photoshop सॉफ्टवेर का ही रहता है |

Photoshop एक professional photo editing सॉफ्टवेर है जिससे आपके पास जो भी फोटो होगा उसमे किसी भी तरह का बदलाव कर सकते है |

ये Mac और Windows दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए available है अब तो Photoshop में creative cloud का भी सिस्टम आ गया है |

अगर आप Photoshop को download करना चाहते है तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://www.adobe.com/in/products/photoshop.html  se Download कर सकते है |

photoshop kya hota hai

आपके आसपास कहाँ कहाँ Photoshop क इस्तेमाल होता है ?

चलिए अब आपको ये बताता हूँ की आपके आसपास कहाँ कहाँ Photoshop का इस्तेमाल होता है , सबसे पहले तो ये बता ही दिया था की फोटो स्टूडियो में इसके बाद मार्केट में जो बैनर या Flex Board देखते है वो भी Photoshop से ही डिजाईन होता है इसके बाद आप जो medicine सिरप लेते है तो उसका जो डब्बा रहता है वो भी Photoshop से ही डिजाईन किया जाता है |

एक बात और ये आपको बता दूँ की जरूरी नही की सिर्फ photoshop से ही ये सब डिजाईन होगा लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल Photoshop का होता है इसलिए आपको समझाने के लिए की Photoshop kya hai मुझे ऐसा example देना पड़ा|

आशा करता हु की ये पोस्ट अच्छी लगी होगित तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

2 thoughts on “Photoshop क्या है ? इसका इस्तेमाल कहाँ कहाँ होता है

  1. Amazing details I got from your blog, Good content! I am just reaching out because I keep up the good work & so do you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *