Paytm wallet से बैंक अकाउंट में पैसा कैसे ट्रांसफर करे

जब से RBI ने Paytm पर एक्शन लिया है की 29 feb 2024 के बाद Paytm Payment Bank में कोई deposit नहीं होगा और wallet पर भी इसका असर होगा ऐसे में लोग अपने पैसे को बैंक में ट्रांसफर करना चाहते है। ( Paytm Wallet Se Paise Kaise Transfer Kare)

Paytm Wallet Se Paise Kaise Transfer Kare

Step by Step Guide on How to Transfer Money from Paytm Wallet to Bank Account.

अगर आप अपने Paytm के wallet में जो पैसा है उसको अपने Paytm wallet से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते है तो ये स्टेप फॉलो करे। Paytm Wallet Se Paise Kaise Transfer Kare

  • अपने मोबाइल में Paytm का एप्प खोले।
  • निचे जाकर My Paytm ऑप्शन में जाये फिर उसमे Paytm Wallet वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • फिर उसके बाद “Transfer to Bank ” का ऑप्शन आएगा उसके सेलेक्ट करे।
  • अब जितना amount मतलब जितना पैसा ट्रांसफर करना है वो अमाउंट भरे।
  • अब उसके बाद सारे बैंक डिटेल्स जैसे मि account number और IFSC कोड का डिटेल्स भरे।
  • फिर Confirm पर क्लिक करे और फिर आपने पैसा आपके wallet से सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगा।

क्या Paytm बंद हो जायेगा ?

दोस्तों बहुत सारे लोग सोच रहे है की RBI के एक्शन के बाद शायद Paytm बंद हो जायेगा लेकिन आपको पहले समझना होगा की Paytm और Paytm Payment Bank दोनों दो चीज है और RBI ने जो एक्शन लिया है वो Paytm Payment Bank पर लिया है ऐसे में Paytm App पहले की तरह चलेगा सिर्फ इसके पेमेंट बैंक वाले कंपनी पर असर होगा।

Paytm Wallet क्या बंद हो जायेगा ?

हाँ , 29 February 2024 के बाद आप Paytm वॉलेट में पैसा डिपाजिट नहीं कर सकते है मालाब 1 मार्च से ये काम नहीं करेगा बस उसमे रखे पैसे को आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है जिसका तरीका मैंने ऊपर में बता दिया है।

लेकिन Paytm इतनी आसानी से अपने मार्केट शेयर को हाथ से नहीं जाने देगा इसलिए वो RBI से मिलकर जितने दिक्कत है उसको दूर करेगा और ये गारंटी देगा की फ्यूचर में ऐसा कुछ गलती नहीं करेगा और जब सब ठीक हो जायेगा तो फिर से शायद Paytm Payment bank सही से चलने लगेगा और शायद Paytm Wallet भी।

वैसे न्यूज़ में तो ये आ रहा है की Paytm अपना Wallet को किसी दूसरे कंपनी को बेचने की सोच रहा है जसिमे से HDFC और Jio का नाम आगे आ रहा है। अब देखना है की आगे क्या होता है। वैसे मैंने इसपर एक वीडियो बनाया है जिसको जरूर देखे।

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...