Paytm wallet से बैंक अकाउंट में पैसा कैसे ट्रांसफर करे

जब से RBI ने Paytm पर एक्शन लिया है की 29 feb 2024 के बाद Paytm Payment Bank में कोई deposit नहीं होगा और wallet पर भी इसका असर होगा ऐसे में लोग अपने पैसे को बैंक में ट्रांसफर करना चाहते है। ( Paytm Wallet Se Paise Kaise Transfer Kare)

Paytm Wallet Se Paise Kaise Transfer Kare

Step by Step Guide on How to Transfer Money from Paytm Wallet to Bank Account.

अगर आप अपने Paytm के wallet में जो पैसा है उसको अपने Paytm wallet से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते है तो ये स्टेप फॉलो करे। Paytm Wallet Se Paise Kaise Transfer Kare

  • अपने मोबाइल में Paytm का एप्प खोले।
  • निचे जाकर My Paytm ऑप्शन में जाये फिर उसमे Paytm Wallet वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • फिर उसके बाद “Transfer to Bank ” का ऑप्शन आएगा उसके सेलेक्ट करे।
  • अब जितना amount मतलब जितना पैसा ट्रांसफर करना है वो अमाउंट भरे।
  • अब उसके बाद सारे बैंक डिटेल्स जैसे मि account number और IFSC कोड का डिटेल्स भरे।
  • फिर Confirm पर क्लिक करे और फिर आपने पैसा आपके wallet से सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगा।

क्या Paytm बंद हो जायेगा ?

दोस्तों बहुत सारे लोग सोच रहे है की RBI के एक्शन के बाद शायद Paytm बंद हो जायेगा लेकिन आपको पहले समझना होगा की Paytm और Paytm Payment Bank दोनों दो चीज है और RBI ने जो एक्शन लिया है वो Paytm Payment Bank पर लिया है ऐसे में Paytm App पहले की तरह चलेगा सिर्फ इसके पेमेंट बैंक वाले कंपनी पर असर होगा।

Paytm Wallet क्या बंद हो जायेगा ?

हाँ , 29 February 2024 के बाद आप Paytm वॉलेट में पैसा डिपाजिट नहीं कर सकते है मालाब 1 मार्च से ये काम नहीं करेगा बस उसमे रखे पैसे को आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है जिसका तरीका मैंने ऊपर में बता दिया है।

लेकिन Paytm इतनी आसानी से अपने मार्केट शेयर को हाथ से नहीं जाने देगा इसलिए वो RBI से मिलकर जितने दिक्कत है उसको दूर करेगा और ये गारंटी देगा की फ्यूचर में ऐसा कुछ गलती नहीं करेगा और जब सब ठीक हो जायेगा तो फिर से शायद Paytm Payment bank सही से चलने लगेगा और शायद Paytm Wallet भी।

वैसे न्यूज़ में तो ये आ रहा है की Paytm अपना Wallet को किसी दूसरे कंपनी को बेचने की सोच रहा है जसिमे से HDFC और Jio का नाम आगे आ रहा है। अब देखना है की आगे क्या होता है। वैसे मैंने इसपर एक वीडियो बनाया है जिसको जरूर देखे।

More from this stream

Recomended Posts For You

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...

TWA YouTube Channel Details : Founder

TWA YouTube Channel का फाउंडर कौन है और इस चैनल का क्या मक़सद है?TWA यूट्यूब चैनल क्यों बनाया गया है?अगर आप चाहते हैं कि...

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...