Paytm SoundBox Kya Hai? पूरी जानकारी

क्या आपने भी Paytm Soundbox के बारे में सुना है या इन्टरनेट पर इसका प्रचार देखा है? अगर नही तो आईये समझते है इसके बारे में अच्छे से की आखिर ये Paytm SoundBox Kya Hai.

अगर आप अपने दुकान पर paytm से पेमेंट accept करते है तो ऐसे में कभी कभी ये दिक्कत होती है की जब दुकान पर बहुत भीड़ होती है ऐसे में कोई पेमेंट नही भी करेगा तो झूठ बोल के कहेगा की पेमेंट कर दिए है और भीड़ ज्यादा के चक्कर में आप मोबाइल बार बार चेक नही कर पाएंगे की सच में पेमेंट हुआ है या नही |

Paytm SoundBox Kya Hai?

Paytm SoundBox एक voice एक्टिवेटिड PoS मशीन ह जिसका इस्तेमाल दुकानदार paytm से पेमेंट receive करने पर साउंड सुनने के लिए करते है|

paytm soundbox kya hai

ये मशीन paytm के तरफ से मिलता है और अगर आप ये मशीन का इस्तेमाल करेंगे तो जब भी दुकान पर बहुत भीड़ होगी तो बार बार पेमेंट आया या नही और साथ ही साथ कितना पैसा आपके paytm में आया ये सब जानकारी आपको ये soundbox से हिंदी और दुसरे भाषा में भी सुनने को मिलेगा

Read Also : सिर्फ गेम खेल कर Paytm Cash कैसे कमाए

इस SoundBox से फायदा ये होता है की, बार बार आपको मोबाइल देखने की जरूरत नही होगी और उससे भी ज्यादा फायदा तब होता है जब आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल को अपने साथ कही ले जायेंगे और दुकान पर आपका स्टाफ रहेगा और उसको soundbox से ही पता चल जायेगा की कितना पैसा आया है और आपका स्टाफ बार बार ये नही पूछेगा की आपको पैसा पंहुचा या नही |

Paytm SoundBox SIM Card Connectivity

सबसे मस्त बात ये की आपको अलग से कोई WiFi लगवाने की झंझट नही रहेगा बस आपको एक SIM कार्ड इसमें लगाना होगा ताकि network मिल सके |

Paytm SoundBox Monthly Charges

Rs. 125/- हर महीने के हिसाब से और आपको device का price 499 देना होगा लेकिन अगर आप OneTime पेमेंट करके लेना चाहते है तो आप 1999 में खरीद सकते है

paytm soundbox monthly charges

More from this stream

Recomended Posts For You

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया जानते है? Why RBI banned DMI Finance? हाल ही में RBI ने चार कंपनी को नये...

Franchise क्या है ? किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? पूरी जानकारी

क्या आप जानते है की आप किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और Day 1 से इनकम आना शुरू...

1 दिन में 5000 रुपया कैसे कमाए? जरुर पढ़े

क्या आप 1 दिन में 5000 या 10000 कैसे कमाए ये जानना चाहते है ? अगर आप एकदम सही तरीके से कमाना चाहते है...

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...