क्या आपने भी Paytm Soundbox के बारे में सुना है या इन्टरनेट पर इसका प्रचार देखा है? अगर नही तो आईये समझते है इसके बारे में अच्छे से की आखिर ये Paytm SoundBox Kya Hai.
अगर आप अपने दुकान पर paytm से पेमेंट accept करते है तो ऐसे में कभी कभी ये दिक्कत होती है की जब दुकान पर बहुत भीड़ होती है ऐसे में कोई पेमेंट नही भी करेगा तो झूठ बोल के कहेगा की पेमेंट कर दिए है और भीड़ ज्यादा के चक्कर में आप मोबाइल बार बार चेक नही कर पाएंगे की सच में पेमेंट हुआ है या नही |
Paytm SoundBox Kya Hai?
Paytm SoundBox एक voice एक्टिवेटिड PoS मशीन ह जिसका इस्तेमाल दुकानदार paytm से पेमेंट receive करने पर साउंड सुनने के लिए करते है|
ये मशीन paytm के तरफ से मिलता है और अगर आप ये मशीन का इस्तेमाल करेंगे तो जब भी दुकान पर बहुत भीड़ होगी तो बार बार पेमेंट आया या नही और साथ ही साथ कितना पैसा आपके paytm में आया ये सब जानकारी आपको ये soundbox से हिंदी और दुसरे भाषा में भी सुनने को मिलेगा
Read Also : सिर्फ गेम खेल कर Paytm Cash कैसे कमाए
इस SoundBox से फायदा ये होता है की, बार बार आपको मोबाइल देखने की जरूरत नही होगी और उससे भी ज्यादा फायदा तब होता है जब आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल को अपने साथ कही ले जायेंगे और दुकान पर आपका स्टाफ रहेगा और उसको soundbox से ही पता चल जायेगा की कितना पैसा आया है और आपका स्टाफ बार बार ये नही पूछेगा की आपको पैसा पंहुचा या नही |
Paytm SoundBox SIM Card Connectivity
सबसे मस्त बात ये की आपको अलग से कोई WiFi लगवाने की झंझट नही रहेगा बस आपको एक SIM कार्ड इसमें लगाना होगा ताकि network मिल सके |
Paytm SoundBox Monthly Charges
Rs. 125/- हर महीने के हिसाब से और आपको device का price 499 देना होगा लेकिन अगर आप OneTime पेमेंट करके लेना चाहते है तो आप 1999 में खरीद सकते है