दोस्तों आप सभी के घर में 8 से 13 साल का बच्चा होगा और जैसा की अभी का आधुनिक जमाना है इसमें तो बिना समार्टफ़ोन का बच्चा रह ही नही सकता है और रहना भी नही चाहिए क्योकि बच्चा का माइंड में जीज्ञासा बहुत ज्यदा होती है और अगर उनको इन्टरनेट और smartphone मिल जाये तो वो बहुत कुछ सीख सकते है लेकिन इसके साथ ये भी डर रहता है की बच्चा क्या देख रहा या कोई गलत चीज डाउनलोड तो नही कर रहा ?
ऐसे में गूगल ने अपना नया पैरेंटल कंट्रोल सिस्टम निकला है जिसमे आप अपने बच्चो पर पूरी निगरानी रख सकते है इस सिस्टम को गूगल फॅमिली लिंक कहते है
इसमें आप अपने बच्चो पर ये निगरानी रख सकते है की कौन कौन सा एप्लीकेशन वो डाउनलोड कर सकता है इतना ही नहीं डाउनलोड करने से पहले आपसे परमिशन भी मांगेगा अगर आप परमिशन देंगे तो ही डाउनलोड होगा
इसके साथ ही आप ये भ देख सकते है की वो कितनी देर मोबाइल स्क्रीन चालू करके रखता है ताकि जान सकते है की वो कितनी देर मोबाइल चलाता है या पढता है इसके साथ आप कंट्रोल कर सकते है की उसका मोबाइल कब स्लीप मोड में जायेगा मतलब अगर रात है तो आप अपने मोबाइल से उसके मोबाइल को स्लीप मोड में कर सकते है ताकि उसका मोबाइल काम ही नहीं करेगा
इसे यहाँ से डाउनलोड करे https://play.google.com/store/apps/details?hl=en&id=com.google.android.apps.kids.familylink