दोस्तों आजकल लगभग सभी कंप्यूटर आधारित काम ऑनलाइन होना शुरु हो गया है और ऐसे में अगर आप कोई भी सर्विस ऑनलाइन इस्तेमाल करते है और वो अगर पेड सर्विस है तो आपको पैसा भी ऑनलाइन ही देना पड़ता है लेकिन जैसे जैसे ऑनलाइन पेमेंट का सिस्टम तेज हुआ वैसे वैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी भी तेज हो चूका है तो आज के इस सीरीज में मैंने कुछ पॉइंट पर बात की है और वो है |
OTP जी हाँ दोस्तों OTP का फुल फॉर्म होता है one time पासवर्ड इसका मतलब है की जब भी आपके बैंक से पैसा का लेन देन होगा तो आपके बैंक के खाता से जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस मोबाइल नंबर पर एक टेम्पररी मेसेज जायेगा जिसको डालने के बाद ये निश्चित हो जायेगा की जो लेन देन हो रहा है वो ओरिजिनल है और फिर बैंक से पैसा कटेगा
ऐसे में बहुत से लोग जो आपका बैंक अकाउंट नंबर किसी तरह जन जायेगा फिर आपके एटीएम नंबर को पता करके पैसा ट्रांसफर करने की कोशिश करेगा तो OTP आपके मोबाइल पर आएगा इसके बाद वो आदमी झूठ मुठ का बैंक मेनेजर या कोई भी बहाना बना कर आपको विश्वास दिलाएगा की आपका कोई सर्विस बंद हो गया है इसको अगर चालू करना है तो जो 4 नंबर का मेसेज आपके मोबाइल पर गया है उसको बताना होगा और आप जैसे ही बताईयेगा तो पैसा आपके बैंक खाता से निकल जायेगा|
अतः आप सभी लोगो से निवेदन है की किसी को भी आप अपना OTP नंबर न बताये अगर कोई दिक्कत है तो डायरेक्ट बैंक में जा कर मिले|
अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो जितना हो सके शेयर करे ताकि सभी लोग जागरूक हो सके |