New Year Resolution Meaning क्या होता है और ये इसका असल मतलब क्या होता है ये समझना जरूरी है।
दोस्तों , नया साल आ रहा है और इस बार सोशल मीडिया पर जितने पॉपुलर लोग है वो सब अपना अपना New Year Resolution बनाएंगे और वो सब अपने अपने ID से पोस्ट भी करेंगे तब आप भी सोचेंगे या ये New Year Resolution का मतलब क्या होता है ?
New Year Resolution
हर साल जब हम New Year पर January में ही पुरे साल का कुछ टारगेट या Goal सेट करते है जिसे साल के ख़त्म होते होते पूरा करना एकदम जरूरी है तो ऐसे सभी वादे जो खुद से कमिटमेंट करते है उस वादे को ही New Year Resolution कहते है।
My New Year Resolution 2023
सभी लोगो की तरह इस साल मैंने भी कुछ अपने लिए टारगेट सेट किया है जिसे 2023 ख़त्म होते होते किसी भी हालत में हासिल करके रहूँगा।
मैंने इस बार के रेसोलुशन में अलग अलग केटेगरी को add किया है जैसे खुद के हेल्थ पर भी फोकस करना है और कुछ नई स्किल्स भी सीखना है और फिर बात आती है पैसे की तो ये भी टारगेट रखा हूँ की किस किस काम से कितने पैसे को कमाना है साथ ही साथ उस पैसे का सही उपयोग किस किस जगह करना वो सब।
इसी तरह आप भी अपने लाइफ से रिलेटेड कुछ goal को सेट करिये और New Year Resolution के रूप एक फॉर्मेट तैयार करिये।
New Year Resolution Meaning
New Year Resolution का सीधा मतलब ये है की आप पुरे साल में क्या क्या goal को achieve करना चाहते है उसका डिटेल्स।
अगर ये पोस्ट आपके काम का हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी फायदा मिले।