Top 10 Best Motivational Speaker In India

motivational speaker in India

जब भी आपके life में कुछ ऐसा हो जाता है की आप हताश हो जाते होंगे ऐसे में आपको Motivation की जरूरत पड़ती होगी इसलिए आप हमेशा motivated रहे इसके लिए मैंने Motivational Speaker In India, जितने Indian स्पीकर है उसके बारे में बताऊंगा ताकि आप जीवन में आगे बढ़ सके|

दोस्तों सवाल ये है की आप जिस भी Motivational Speaker की बात सुनेंगे तो उससे क्या होगा ?

उससे होगा ये की आपके माइंड में अलग अलग तरह की सोच उभरेगा और जब अलग अलग सोच आएगा तो उसी में से आप अच्छी सोच पर ज्यादा ध्यान देंगे जिससे आपके लाइफ में भी अच्छा ही होगा, मैंने भी अक्सर इस बात पर ध्यान दिया है की आखिर जब भी मै मोटिवेशन वाली speech सुनता हूँ तो एकदम से शरीर में एनर्जी कहाँ से आ जाता है ?

फिर ध्यान आया की एनर्जी तो हमारे शरीर में ही होता है सिर्फ अपनी सोच की दिशा को बदलना होता है और ये जितने भी Motivational Speaker है वो आपकी इसी सोच की दिशा को बदलने में मदद करती है तो आईये जानते है की कौन से स्पीकर किस तरह के सोच को बदलने में मदद करते है |

Motivational Speaker In India

  • Sandeep Maheshwari
  • Dr. Vivek Banra
  • Sonu Sharma
  • Pushkar Raj Thakur
  • Shiv Khera
  • Ujjawal Patni
  • T S Madaan
  • Himeesh Madaan
  • Ajay Kumar : Blogging Mentor For New Blogger
  • Many More …. Read Full Articles.

Sandeep Maheshwari

संदीप महेश्वरी अभी तक के सबसे अच्छे motivational speaker है और इनको आप इसलिए सुन सकते है ताकि अपनी लाइफ में किसी भी तरह के दिक्कते आये तो solve करने में आसानी होगी

motivational speaker in india

असल में लाइफ से related दिक्कते जैसे की आपके लाइफ में कुछ भी ऐसा हो रहा है जिससे आप दुखी है तो ऐसे में इसको विचार को सुनने के बाद आप realize करेंगे की असल में कोई दिक्कत तो थी ही नही बेवजह ही मन में इतना बड़ा बोझ लेकर चल रहे थे और इस तरह आप अपनी दैनिक समस्या से निजात पा सकते है |

Dr. Vivek Bindra

अगर आप अपना कोई बिज़नस स्टार्ट किये है चाहे आपका बिज़नस छोटा हो या बड़ा बिज़नस किसी भी तरह के बिज़नस होगा तो आपको बिज़नस कैसे स्टार्ट करे और उस बिज़नस को कैसे grow करे इसके लिए जरूरत होती है एक मेंटर की और ऐसे में आपके लिए Dr Vivek Bindra सही हो सकते है |

dr vivek bindra motivational speaker Indian

इनका जो सोच और बोलने का तरीका है उसमे से अधिकांश भगवत गीता से लिया गया है इसलिए आप अपने बिज़नस को नयी ऊँचाई पर ले जाना चाहते है तो इनके YouTube चैनल पर जा कर सीख सकते है |

आपको जानकर ख़ुशी होगी की Dr Vivek Bindra की कंपनी Bada Business ने एक न्यू रिकॉर्ड बनाया है ये रिकॉर्ड पूरी दुनिया का है क्योकि इसने Largest Online Business Lesson का रिकॉर्ड 24 अप्रैल 2020 को Guinness World Record में दर्ज कर लिया है

मुझे अच्छे से याद है की जब शुरू शुरू में मै बिज़नस रे related कुछ इन्टरनेट पर सीखने को खोजता था तो सिर्फ इंग्लिश में मिलता था लेकिन अब आप हिंदी में अपने बिज़नस के बारे में फ्री में सीख सकते है

Sonu Sharma

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में है या इसमें करियर बनाना चाहते है तो ऐसे में आप सोनू शर्मा को सुन सकते है साथ ही साथ अपने लाइफ से related प्रॉब्लम के लिए भी इनके speech को सुन सकते है

sonu sharma motivational speaker

बहुत लोग जानना चाहते है की अमीर (Rich) कैसे बने तो ऐसे में इनकी बातों को सुनकर कुछ जरुर सीख सकते है इसी तरह से एक और स्पीकर है जिनका नाम पुष्कर राज ठाकुर है जो नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सीखाते है |

Ujjawal Patni

उज्जल पाटनी भी एक बिज़नस Motivational स्पीकर है जिनको बात को सुनकर आप बिज़नस से related केस स्टडी से बहुत कुछ सीख सकते है अपने बिज़नस को grow कर सकते है |

ujjwal patni motivational speaker

मै आपसे एक बात कहना चाहता हूँ की अगर आप in सभी स्पीकर की बात करेंगे और इसका निचोड़ जब निकालेंगे तो आप वही चीज पाएंगे जो आज से पहले भगवद गीता में भगवान श्री कृष्ण ने कहा था तो आपसे अनुरोध है की आप भगवद गीता में श्री कृष्ण के कहे बात को जरुर पढ़े या सुने फिर आपमें जो बदलाव होगा वो परमानेंट होगा|

Ajay Kumar

अगर आप ऑनलाइन बिज़नस स्टार्ट किये है और ऑनलाइन में भी ब्लॉग्गिंग बिज़नस स्टार्ट किये है तो आपके लिए ये जरूरी है की आप अपने एक मेंटर को जरुर सेलेक्ट करे इसका कारण ये है की ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करना जितना आसान है उनता ही कठिन है सालो भर ब्लॉग्गिंग कंटिन्यू करते रहना, जब तक की अच्छा खासा पैसा आना स्टार्ट नही हो जाता है |

इसलिए आप अजय कुमार का ब्लॉग्गिंग से related video उनके YouTube चैनल ASINFORMER पर देख सकते है और ब्लॉग्गिंग वाला प्लेलिस्ट में जाकर पूरी प्लेलिस्ट को प्ले करेंगे तो पाएंगे की एक एक video बहुत ही important है.

ajay kumar blogger

नोट: मोटिवेशन सभी के लिए जरूरी है लेकिन एक मुद्दा ये है की जब भी आप motivation वाली speech सुनते है उसके कितने घंटे तक motivated रह पाते है ? अगर ज्यादा time नही रहते है तो सबसे पहले आप ध्यान लगाना स्टार्ट करिये ताकि आप ज्यादा समय तक motivated रह पाएंगे |

ये आर्टिकल बहुत important है सभी लोगो के लिए इसलिए आपसे विनम्र आग्रह करूंगा की ईर्ष्या नही करे और जितना हो सके लोगो के साथ शेयर करे ताकि उनके जीवन में भी बदलाव आ सके और अपने देश की Youth Life की तस्वीर बदल सके

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *