LTE ko VoLTE kaise banaye अपने फ़ोन में ?
अगर अभी आपके पास 4G फ़ोन होगा तो jio का सिम जरुर लगाये होंगे लेकिन क्या आप जानते है की अगर अभी आप जिओ का सिम लगाये होंगे तो इन्टरनेट तो काम करता होगा लेकिन आप किसी से कॉल नही कर सकते है और ऐसा इसलिए हो रहा है की आपका फ़ोन भले 4G हो लेकिन VoLTE नही है तो आज आपको बताऊंगा की अपने फ़ोन को VoLTE में कैसे बदले |
VoLTE इसका Full Form hota hai Voice Over LTE ( Long Term Evaluation ) मतलब ये की जो आपका voice है मतलब की फ़ोन का call वो LTE के द्वारा ही जायेगा इसलिए अब आपके पास LTE मोबाइल फ़ोन तो है ही सिर्फ एक ऐसा तरीका चाहिए जिससे को इसी LTE पर आपका voice transfer हो जाये आसानी से |
LTE phone ko VoLTE me kaise badle?
ये तरीका आपको मैं jio के लिए बता रहा हूँ ताकि आप आसानी से अपने jio सिम से VoLTE का इस्तेमाल करते हुए सभी लोगों को कॉल कर सकते है इसके लिए आपको एक apps को इनस्टॉल करना होगा jiska नाम है Jio4GVoice.
Jio4GVoice से क्या फायदा ?
ये apps जब आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल करेंगे तो जब भी Jio से आप कॉल करेंगे तो आपके voice call को डायरेक्ट न करके बल्कि LTE का इस्तेमाल करेगा जिससे फायदा ये होगा की अगर आपके मोबाइल फ़ोन में VoLTE का support नही भी होगा तो भी आप आसानी से VoLTE का मजा ले सकते है और हर जगह call भी कर सकते है |
वैसे अब तो जितने भी 4G smartphone लॉन्च हो रहा सबमे VoLTE सपोर्ट रहता है लेकिन फिर भी अगर आपके पास पुराने फ़ोन हो सकता है जिसमे ये ट्रिक बहुत काम आयेगी | LTE ko VoLTE kaise banaye ये तो समझ गये होंगे तो अपने दोस्तों से जरुर शेयर करे |
muchhe jio 4g vice app nhi chahie please koi any upay batae
Jio volte kaysay kAr
Tell convert lte to volte