Logo Banane Ka Software
आज हर कोई logo बनाना चाहता है और जो लोग नही जानते है तो वो ये बात जरुर सोचेंगे की आखिर logo बनाने के लिए इतने लोग क्यों परेशान है तो इसका simple जबाब है , पहले के लोग जिनके पास अपना बिज़नस होता था जिनके पास कंपनी होती थी वही अपने brand की logo बनाते थे लेकिन जब से इन्टरनेट का जमाना आया है तो बिज़नस या brand का profile पेज जैसे की facebook पेज twitter profile पिक्चर या जिनके पास ब्लॉग या वेबसाइट है उनके ब्लॉग का logo etc. मतलब की अब बहुत लोग logo बनाना चाहते होंगे लेकिन उनको ये नही मालूम होगा की Logo Banane Ka Software का name क्या है या logo बनाने वाला apps का नाम क्या है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए फिर आपको जानकारी मिलेगी |

Logo Banane Ka Software
एक बात आपको सबसे पहले बता दूँ की आपको अगर डिजाइनिंग के फील्ड में थोड़ी भी जानकारी नही है तो आपके लिए एक ही सलाह है की अभी इन्टरनेट पर बहुत सारे logo बनाने वाली वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से logo design कर सकते है और आपको कोई दिक्कत भी नही और अगर बाद में आपको उसी logo का commercial use करना होगा तो paid subscription लेकर use कर सकते है |
अब आप सोचेंगे की ऐसा मैंने क्यों कहा है तो उसका reason ये है की , logo डिजाइनिंग करना एक graphics designer का काम है और अभी आप 5 minute में या 1 घंटा में logo बनाना चाहेंगे तो किसी software से बनाना इतना आसान नही होगा इसके लिए आपको designing का concept और साथ ही साथ software के टूल्स का इस्तेमाल करना जरुर आना चाहिए |
Logo Banane Ka Tarika
लोगो बनाने का अगर आप तरीका खोज रहे है तो सबसे आसान है की वेबसाइट का इस्तेमाल करना लेकिन अगर आप designing सीखना चाहता है ये आप professional logo designer बनना चाहते है तो इसके लिए मै आपको software का नाम बता देता हु जिसको सीखने के बाद जिस type का design आपके मन में आएगा वैसा ही design आसानी से बना लेंगे |
Inkscape | Best Logo Maker Software

Inkscape एक open source free software है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी type का logo create कर सकते है चूँकि logo बनाते time vector graphics का ज्यादा value रहता है ऐसे में जब आप best vector designing software का नाम खोजेंगे तो आप corel draw का नाम सुनेंगे जबकि ये software paid software है और corel draw के लिए पैसा देना पड़ता है जबकि अगर आप Inkscape का इस्तेमाल करेंगे तो same to same वैसा ही design free में आप बना सकते है |
Photoshop | Photo Editing Software

कुछ लोग एकदम simple logo design करना चाहते है जिसमे को ज्यादा layer या एक्स्ट्रा work नही करना पड़े तो ऐसे में आप Photoshop software का भी इस्तेमाल कर सकते है क्योकि बहुत सारे ऐसे लोग है जो सिर्फ photoshop का इस्तेमाल करके भी बढ़िया logo create कर लेते है तो ऐसे में आप भी कर सकते है |
यह भी पढ़े Logo Kaise Banaye हिंदी में सीखे
अब तो आप समझ गये होंगे की logo banane ka software सबसे बढ़िया और free कौन सा है ?
nice info
Hello sir me bhi blog karna chahta hu lekin me new hu kese kya karu
Very good information thanks for sharing article
Sir hamako bhi logo design banane sikhana hai Kya aap bataiyege ki logo design kaise banata hai WhatsApp number 9579483238
dost, maine software bata diya hai uska tutorial aap youtube se sikh lijiye