अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में आप सोचेंगे कि काश कोई पहले बता देता तो इस कंपनी से लोन नहीं लेता है या जल्दी ले लेता और ये भी हो सकता है कि बाद में आप सोचे कि यार ये चीज़ पहले क्यों नहीं पता चला

Navi Loan App Kya Hai
Navi लोन ऐप एक ऐसा डिजिटल lending प्लेटफार्म है जहां से आप सिर्फ़ मोबाइल के मदद से एकदम पेपरलेस लोन अप्लाई करके तुरंत लोन ले सकते है।
इस ऐप से आप पर्सनल लोन के साथ साथ होम लोन भी ले सकते है और इसलिए ये कंपनी बहुत ज़्यादा पॉपुलर भी हुआ था लेकिन NAVI पर RBI ने कुछ एक्शन ले लिया है इसलिए इसकी भी जानकारी आगे मिलेगी जिससे आप डिसाइड कर सके कि अब आपको Navi से लोन लेना चाहिए या नहीं।
NAVI Loan Details
Navi ऐप जो है उसके पीछे Navi Finserve Limited नाम की NBFC कंपनी है जो लोन देती है और ये कंपनी के मालिक को आप ज़रूर जानते होंगे क्योकि वो एक फेमस पर्सनालिटी है, सचिन बंसल जो फ़्लिपकर्ट के फाउंडर है वही इस कंपनी के भी मालिक है।
ये ऐप लोन की दुनिया में धूम मचाया हुआ था और मेरे एक दोस्त ने भी इससे लोन लिया और जब एक्सपीरियंस शेयर किया तो सोचा कि चलो अब तो इसके बारे में दुनिया को बताया जाये।
Kya Navi App Safe Hai?
Safe की बात जब भी होती है तो सवाल ये आता है कि सेफ की मायने में? लोन इंटरेस्ट के मायने में या सिक्योरिटी के मायने में या हमारे प्राइवेट पर्सनल डेटा कितना सेफ है इसके बारे में, हैं ना? तो आइए इसी के बारे में जानते है।
आइए तो सबसे पहले इसके पर्सनल डेटा के बारे में जानते है कि आपके फ़ोन में जो आपका डेटा है वो कितना सेफ है।

दोस्तों, बहुत सारे न्यूज़ आपने सुने होंगे कि कोई आदमी लोन ऐप वाले से बहुत ज़्यादा परेशान होकर ग़लत कदम उठा लिया क्योकि वो लोन लोन देते टाइम ऐप इनस्टॉल करवा कर उस आदमी के फ़ोन में जीतने फोटो और कॉल डेटेल्स था सब कॉपी कर लिया और बाद में ज़बरदस्ती ब्याज वसूल रहा था।
और अगर कस्टमर वाजिब ब्याज से ज़्यादा नहीं दे रहा था तो उसके पर्सनल फोटो को दुनिया के सामने लीक करने की बात कहता था और प्रूफ में सच में वो ऐसा फोटो उसको भेज दिया और फिर उसने ग़लत कदम उठा लिया ऐसे में आपको भी इसके बारे में समझना होगा।
Money Control के एक रिपोर्ट के अनुसार, इस ऐप को आप तब तक अनइंस्टॉल नहीं कर सकते है जब तक आपका लोन का EMI पूरी तरह से paid नहीं हो जाये, मतलब? मतलब ये कि जब तक आपके लोन का किस्त चलेगा तब तक आपको इस कंपनी के ऐप को चालू रखना होगा।
इतना ही नहीं इसके किसी पर्समिशन को आप रोक नहीं सकते है। अच्छा एक बात, आप सोचते होंगे कि लोन देने वाली कंपनी अपने ऐप में सारे परमिशन क्यों लेते है? तो दोस्त, ये लोग आपके फ़ोन के डेटा को आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के मदद से और डेटा साइंस के मदद से analysis करते है कि आपको लोन देना चाहिए या नहीं।
अब ये डिसाइड आपके पर्सनल डेटा के बेस पर ही होगा और उसके लिए ये लोग फुल परमिशन लेंगे तो ऐसे में ये चिंता का विषय बनता है कि क्या होगा अगर आपके पर्सनल डेटा का ग़लत इस्तेमाल किसी ने कर दिया तो?
इसलिए अब आपको सोचना है कि क्या आप इसके लिए राज़ी है? अगर हाँ तो फिर आपके लिए NAVI ऐप एकदम सेफ है और आप इससे लोन ले सकते है।
RBI ने Navi app को क्यों लोन देने से रोक लगाया है?
Recent के न्यूज़ देखे होंगे तो पता होगा कि RBI ने चार NBFC कंपनी को नये लोन देने से रोक लगा दिया है जिसमें से दो कंपनी बहुत पॉपुलर है, पहला Navi app और दूसरा DMI Finance।
इसका कारण ये बताया गया है कि ये NBFC अपने कस्टमर से बहुत ज़्यादा interest charge कर रहे थे इसलिए इनपर रोक लगा दिया गया है, हालाँकि ये रोक जल्द ही हट जाएगा जब ये कंपनी RBI से बात करेंगे और इसपर जो भी जुर्माना या आगे की प्रक्रिया होगा उसको फ़ॉलो करेगा तो शायद ये रोक हट जाएगा।
अब एक और सवाल मन में आता होगा कि क्या जो जो लोग NAVI से लोन लिए थे उसका लोन माफ़ हो जाएगा? तो इसका जबाब है, नहीं, कोई लोन माफ़ नहीं होगा क्योकि आपने जब लोन लिया होगा तो उसके टर्म एंड कंडीशन और साथ ही साथ लोन एग्रीमेंट को साइन किया होगा ऐसे में आपको लोन का किस्त जमा करना ही होगा