जैसे ही जियो का नाम सुनते है तो आपका कान खड़ा हो जाता होगा कि क्या कोई नई अपडेट आया है क्या?? और दोस्तों ये होना भी चाहिए क्योकि ये जिओ वाले हमेशा से कुछ न कुछ मार्किट में लातें ही रहते है अब देख लीजिये इन्होने टीवी को ही खोल के रख दिया वो भी सभी के लिए !! तो दोस्तों आईये जानते है इसके बारे में डिटेल्स से |
दोस्तों असल में हुआ ये है की रिलायंस जियो ने चुपके से अपना एक सर्विस किसी को बताये बिना ही चालू कर दिया है और वो है जियो टीवी का वेब वेर्जन |
जी हाँ, वेब version का मतलब है की अगर आपके पास जिओ टीवी का एप्लीकेशन इनस्टॉल भी नही है तो भी बिंदास टीवी देख सकते है |
इसके लिए आपको सिर्फ एक वेबसाइट है जिसका यूआरएल है https://jiotv.com/ इसपे जा कर विजिट करना है तो वहां आर आपको लॉग इन करने का आप्शन होगा
लॉग इन का आप्शन क्या करे अब ?
जैसे ही लॉग इन का आप्शन आये तो आप अपने Jio ID से लॉग इन कर सकते है लेकिन अगर आपके पास जियो id नहीं है तो किसी भी दोस्त का id जिसके पास जिओ सिम है उनका create कर लीजिये और बिंदास इस्तेमाल कीजिये क्योकि id तो उनका रहेगा लेकिन डाटा आपका ख़त्म होगा इसलिए कोई नुकसान भी नही होगा |
क्या है वेब वेब version? JioTV web version
वेब version का मतलब ये होता है की आप किसी भी एप्लीकेशन पर निर्भर नही रहते है क्योकि अगर किसी भी मोबाइल या सिस्टम पर वेब ब्राउज़र जैसे क्रोम या firefox या Opera कोई भी ब्राउज़र चलता है तो आप इस टीवी का मज़ा ले सकते है इसलिए यह डिवाइस इंडिपेंडेंस हो गया है |
तो दोस्तों आशा करता हूँ की ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी इसलिए इस पोस्ट को जतना से जितना शेयर करेंगे लोगो तक जानकारी पहुचेगी |
Note : IF Jiotv.com is not working then kindly comment below or check https://jiocinema.com