जैसा की आपलोग जानते है जिओ फ़ोन की कीमत सिर्फ 1500 रुपया है लेकिन अब ये खबर सुन के कहेंगे की जिओ फ़ोन तो महंगा पड़ने वाला है क्योकि अब कंपनी की तरफ से नियम और शर्त ही कुछ इसी ढंग की है |
नियम और शर्त में ये खुलासा किया गया है की आपको 3 साल तक में हरएक साल आपको कम से कम 1500 रुपया का रिचार्ज करवाना ही होगा मतलब ये की कम से कम 125 रुपया हरएक महीना रिचार्ज करवाना होगा |
लेकिन अभी रुके क्योकि आपके लिए कुछ खबर है , असल में ये कंडीशन सिर्फ उन्ही लोगो के लिए है जिनके दिमाग में फ़ोन को वापस लौटा कर 1500 रुपया लेने की सोच रहे है | दोस्तों आप सोच के देखे की क्या आप 1500 रुपया वापस लेने के लिए आप इतने नियम और शर्त का पालन करेंगे ? कोई चांस ही नहीं बनता बस यही समझ लीजिये की 1500 में 4G मोबाइल मिल गया यही बहुत है ताकि आप आसानी से जिओ का सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकते है
अगर ये पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप में शेयर जरुर करे