Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :
- Jio Coin kya hai
- Jio Coin Kaise Kharide ( How to buy jiocoin)
- Jio Coin Price Kya hai?
- isko mine kaise kiya ja sakta hai
- ye kis blockchain par hai
- और सबसे इंपोर्टेंट, जिओ कॉइन का इस्तेमाल कहाँ कर सकते है?
आज आप इस पोस्ट में पूरे डेटेल्स में इसके बारे में जानेंगे और ये भी समझेंगे कि इससे आपको कहाँ और कितना फ़ायदा होगा ।
Jio Coin Kya Hai?

Jio Coin भी एक क्रिप्टो कॉइन है जैसे दूसरे क्रिप्टो कॉइन या टोकन होता है, जिओ कॉइन एक ऐसा क्रिप्टो कॉइन है जी इंडिया के मुकेश अंबानी की कंपनी Jio Platform ने लॉंच किया है तो ये कह सकते है कि इंडिया की बड़ी कंपनी ने अपना क्रिप्टोक्रेंसी लॉंच किया है।
जैसा कि आपको मालूम है कि अपने देश में क्रिप्टो का मार्केट बहुत ऊपर नीचे होता है और सरकार के पालिसी को देखे तो 30% Tax and 1% TDS काटने के कारण लोग क्रिप्टो में पैसा रखना छोड़ दिये है और सरकार के रवैये के कारण लोग क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने से डरते है।
WazirX Exchange पर Crypto लॉस
हाल ही में न्यूज़ आया था की जिन्होंने WazirX पर अपना वॉलेट बना कर रखे दे उनके वॉलेट में जो क्रिप्टोक्रेंसी था वो एक्सेस नहीं हो रहा था buy एंड sell लोग नहीं कर पा रहे थे।
ऐसे में लोग डर गये दे कि किस कंपनी पर भरोसा करे या किसपे नहीं करे लेकिन ऐसे माहौल में अगर Jio ने अपना Jio Coin launch किया है तो क्रिप्टो lover के लिए ये बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी है।
Jio Coin किस blockchain पर लॉंच हुआ है?
Jio Coin को Polygon technology के द्वारा Polygon Blockchain पर लॉंच किया गया है, जिओ और Polygon के बीच पार्टनरशिप हुआ जिसके बाद ये न्यूज़ ब्रेक हुई है।

अभी आप जिस भी न्यूज़ पोर्टल पर देखेंगे तो यही मिलेगा सिर्फ़ इसका ही न्यूज़ मिलेगा।
Jio Coin का Price क्या है?
इसका कोई ऑफिसियल announcement नहीं हुआ ऐसे में ये नहीं कह सकते है कि Jio Price क्या है क्योकि इसका प्राइस तब डिसाइड होगा जब ये किसी एक्सचेंज पर listed होगा फिर लोग trade कर पायेंगे तभी तो इसका प्राइस पता चलेगा।
या कंपनी announce करेगी कि आप कितने में buy कर सकते है तब पता चलेगा लेकिन अभी इस पोस्ट को लिखते समय ऐसा कोई announcement नहीं हुआ है।
Jio Coin kaise kharide? How to buy ?
अभी jio coin को buy and sell directly नहीं किया जा सकता है सिर्फ़ इसको माइन या रिवॉर्ड के रूप में वॉलेट में ले सकते है।
इसको आप तब ख़रीद सकते है जब इसको crypto exchange पर लिस्टेड किया जाएगा।
तो सवाल है कि फिर आपके पास Jio Coin kaise milega?

इसका जबाब है कि आप इसके लिए जिओ का अपना वेब ब्राउज़र है JioSphere Web Browser उसको डाउनलोड करके जब आप इंटरनेट पर वेबसाइट सब को ब्राउज़र करेंगे तो रिवॉर्ड के रूप में आपको जो टोकन या कॉइन मिलेगा वो JioCoin होगा।
ये एक तरह से रिवॉर्ड पॉइंट हुआ जिसको फ़िलहाल redeem नहीं कर सकते है क्योकि jio coin अभी transferable नहीं है तो किसी को अपने वॉलेट से दूसरे को भेज भी नहीं सकते है और अभी ऐसा कुछ नहीं दिखा जहां पर इसको redeem कर सकते है।
Jio Coin से क्या फ़ायदा होगा इसका इस्तेमाल कहाँ करे?
इस कॉइन का फ़िलहाल आपको कोई फ़ायदा नज़र नहीं दिखेगा क्योकि अभी अभी तो लॉंच ही हुआ है लेकिन जिओ ने इसको लॉंच किया है तो कुछ सोच के किया है क्योकि ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में जिओ का जितने ecosystem है वहाँ इस coin का इस्तेमाल कर सकते है।
इसको रिडीम करने के लिए जिओ अपना सिस्टम बनाएगा जहां पर लोग अपने collect हुए coin को redeem कर सकते है और हो सकता है कि इसको बाद में crypto exchange पर listed कर देगा तो लोग trade भी करने लगेगा।
जब ट्रेड होगा तो लोग अपने वॉलेट से इस कॉइन को दूसरे के वॉलेट में ट्रांसफ़र भी करेंगे या रिलाइंस के प्रोडक्ट ख़रीदते टाइम अगर रिलायंस ये crypto को करेंसी के रूप में एक्सेप्ट करेगा तो लोग पे भी कर सकेंगे।
एक बात पक्की है कि जिओ अब बहुत दूर की सोच रहा है इसलिए आप हमारे वेबसाइट पर लगातार देखते रहे इससे रिलेटेड जो भी खबर या विश्लेषण होगा आपको दिया जाएगा।