How to start a business ? अपना बिज़नेस कैसे शुरू करे ?
अगर आप जॉब नही करना चाहते है और बिज़नेस खोलना चाहते है तो सबसे पहले आपको मै आपके इस सोच के लिए दिल से धन्यवाद देता हु क्योकि बहुत कम ही लोग है की वो खुद का बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते है क्योकि सभी लोग जानते है की बिज़नेस ने बहुत रिस्क होता है| अगर बिज़नेस चल गया तो बहुत बढ़िया लाखो करोड़ो में पैसा आएगा और नही चला तो फिर कुछ भी हाथ नही लगेगा |
मै पिछले 5 सालो से खुद का बिज़नेस चला रहा हु और मेरा फॅमिली बैकग्राउंड भी बिज़नेस का ही रहा है इसलिए मै सोचा की मई अपने प्यारे देशवासियों को भी अगर कुछ मदद कर सकू तो ये बहुत ही अच्छी बात होगी इसलिए आप ये पोस्ट लास्ट तक पढ़िए ताकि आपको सब बातें समझ में आ जाये |
सबसे पहले आपको य सोचना होगा की आखिर बिज़नेस के लिए किस किस चीज क जरूरत होगी तो मै यहाँ पर बताना चाहूँगा की आप कौन सा बिज़नेस खोलना चाहते है इसी बात पर ये डिपेंड होता है की आपको क्या क्या चीज की जरूरत पड़ेगी|
जैसे की मै शुरु शुरु में आपको ऐसा तरीका बताऊंगा की आप अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है वो भी जीरो इन्वेस्टमेंट पर लेकिन इसके लिए आपको ऑनलाइन प्लेटफार्म चुनना होगा क्योकि दोस्तों आज के तारीख में सभी बिज़नेस धीरे धीरे ऑनलाइन होता जा रहा है इसलिए अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस के बारे में सोचेंगे तो बहुत फायदे में रहेंगे |
How to register your business ? बिज़नेस को रजिस्टर कैसे करे ?
देखिये कोई भी बिज़नेस स्टार्ट करने से पहले आपको अपने बिज़नेस का नाम और टाइप रजिस्टर करवाना होगा ताकि आप अपना एक ब्रांड बना सके और अगर अभी की बात करे तो भारत सरकार बहुत से तरीका ला रही है जिससे अगर आप शुरुआत कर रहे है तो आपको एक भी रुपया नहीं लगेगा और फ्री में आप अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है जिसकी बात बाद में करेंगे |
क्या क्या जरूरत होगी बिज़नेस स्टार्ट करने में ?
देखिये सबसे पहले तो आपको अपना एक बिज़नेस आईडिया सोचना होगा की आखिर आपको मार्किट में किस चीज को लाना है जिसको लोग पसंद कर सके और समे मै आपको एक सलाह ये दे सकता हु की आप अपने आसपास ये देखिये की आप लोगों के किस प्रॉब्लम हो सोल्व कर सकते है और जिस प्रॉब्लम को आप आसानी से सोल्व कर सकते है वो ही आपका बिज़नेस आईडिया होगा क्योकि जो भी बिज़नेस सक्सेस हुआ है वो आदमी के प्रॉब्लम को सोल्व करके ही |
दूसरी चीज है की आपका बिज़नेस जो करेंगे उसमे आप लोगो की दिक्कर को कैसे सोल्व करेंगे उसका माध्यम क्या होगा जैसे की ऑनलाइन या ऑफलाइन या दोनों ? जैसे एक उदाहरण ले सकते है की ऑनलाइन e कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेज़न फ्लिप्कार्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से हाल करती है या अगर मै अपनी बात करता हु तो फ़िलहाल मेरा बिज़नेस सिर्फ ऑनलाइन ही सोल्व करती है |
इन्वेस्टमेंट भी इसी का एक पार्ट है और जैसा की आपको मै बता चूका हु की बहुत सारे बिज़नेस जीरो इन्वेस्टमेंट पर भी स्टार्ट किया जा सकता है लेकिन अगर आप ऑफलाइन बिज़नेस स्टार्ट करेगे तो अच्छी खासी पैसा इन्वेस्ट करनी होगी
मार्किट रिसर्च : आप जो भी बिज़नेस स्टार्ट करेंगे तो हो सकता है की उस फील्ड में और भी लोग बिज़नेस कर रहे होंगे तो आपको पुरे मार्किट को समझना होगा की अभी जो भी कंपनी काम कर रही है उससे बेहतर कैसे आप कर सकते है और आप उन सबसे क्या अलग कर सकते है जिससे कस्टमर सिर्फ आपका ही प्रोडक्ट इस्तेमाल करे |
दोस्तों इस वेबसाइट पर technology के साथ साथ बिज़नेस के बारे में भी बताया जाता है इसलिए आप Technical Inspiration www.www.techaj.com को रेगुलर विजिट करे और अपने नॉलेज को बढ़ाते रहे |