FREE में Web Series कहाँ देखे? Zee5 Hotstar Sony Liv Prime Video

कल मुझसे एक दोस्त ने पूछा कि Free me web series kaha dekhe तो मैंने बस एक ऐसा वेबसाइट का नाम बताया जिससे सभी टॉप लेवल के वेब सीरीज को देखा जा सकता है।

वेब सीरीज कहाँ देखें?

एक समय था जब लोग टीवी सीरियल देखा करते थे फिर सिनेमा हॉल में फ़िल्म देखने का दौर आया और अब समय आ गया वेब सीरीज का।

free me web series kaha dekhe

वेब सीरीज, टीवी सीरियल और फ़िल्म में बीच का कॉन्सेप्ट है जिसमे एपिसोड भी होता है और ज़्यादा लंबा भी नहीं होता है

जब आप वेबसेरीज़ देखते है तो फ़िल्म जैसा एक्सपीरियंस होता है लेकिन फ़िल्म में 2 से 3 घंटे का होने के कारण उतने अच्छे से सस्पेंस और कहानी को नहीं दिखाया जा पाता है तो फिर वेब सीरीज का कॉन्सेप्ट आया।

वेब सीरीज में generally 10 एपिसोड होता है उससे कम या ज़्यादा भी हो सकता है लेकिन अब सवाल ये है कि अब ये वेब सीरीज कहाँ देखें?

तो आप वेब सीरीज को OTT platform पर देख सकते है जैसे की Amazon Prime, Netflix, Zee5 या Hotstar etc. पर।

Top 5 Web Series in 2025

  • Aspirant
  • Dhindhora
  • The Family Man
  • Mirzapur
  • Panchayat
  • Kota Factory
  • Asur
  • Patal lok
  • Special OPS
  • Criminal Justice
  • City of Dream etc.

ये सब वेब सीरीज आप अलग अलग OTT Platform पर देख सकते है लेकिन एक दिक़्क़त है, दिक़्क़त ये है कि ये सब वेब सीरीज देखने के लिए आप जिस प्लेटफार्म पर जाएँगे वो आपसे पैसे माँगेंगे।

मतलब वो subscription के लिए कहेगा मतलब ये हुआ कि monthly या yearly आप subscribe करेंगे और जितना देखना है देख सकते है।

लेकिन मैंने आपको कहा कि फ्री में लेटेस्ट वेब सीरीज देखना है तो वो कैसे होगा? चलिए समझते है।

FREE में Web Series कहाँ देखे

अगर आप फ्री में वेब सीरीज देखना चाहते है तो इसके बहुत तरीक़ा है :-

  • फ्री में OTT सब्सक्रिप्शन लेकर मतलब Coupon Code से
  • free webseries website से

फ्री OTT सब्सक्रिप्शन का तरीक़ा Coupon Code OFFER

अभी मेरे पास Amazon Prime, Disney Hotstar, Sony Liv and Zee5 का फ्री में सब्सक्रिप्शन है तो आप कहेंगे कि वो कैसे?

वो ऐसे की, मैंने Airtel का Fiber connection लिया हुआ हूँ इसलिए एयरटेल कंपनी इंटरनेट कनेक्शन के साथ साथ ये सब भी फ्री में देती है जिसको मैंने airtel thanks app से redeem किया है।

तो ये आप भी कर सकते है लेकिन अगर आपके पास एयरटेल फ़ाइबर नहीं है तो कोई बात नहीं Jio वाले भी मोबाइल रिचार्ज पर बहुत सारे OTT को फ्री में देते है वो आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रिचार्ज प्लान सेक्शन में जाकर देख सकते है।

FREE Latest Web Series वेबसाइट पर जाकर

आजकल बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है जो की ऑफिसियल नहीं है लेकिन उसपर high quality के सभी web series देखने को मिल जाता है ।

दोस्तों मैं ऐसे वेबसाइट को इसलिए recommend नहीं करता हूँ कि एक तो ये क़ानूनी ग़लत है और दूसरा ऐसे वेबसाइट पर कुछ ऐसे code inject रहता है जो आपके ब्राउज़र से आपके मोबाइल या लैपटॉप में backdoor से इनस्टॉल हो जाएगा या एक्सीक्यूट होगा तो आपके पर्सनल इनफार्मेशन को चोरी कर सकता है।

ऐसे लोग टेलीग्राम पर भी फ्री में वेब सीरीज देख रहे है।

More from this stream

Recomended Posts For You

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...

TWA YouTube Channel Details : Founder

TWA YouTube Channel का फाउंडर कौन है और इस चैनल का क्या मक़सद है?TWA यूट्यूब चैनल क्यों बनाया गया है?अगर आप चाहते हैं कि...

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...