अगर आप भी एक ब्लॉगर है और आप अपने wordpress ब्लॉग के लिए paid प्रीमीयम wordpress theme फ़्री में लेना चाहते है तो आपको इस पोस्ट में डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा।
असल में मैंने अपने YouTube चैनल पर giveaway रखा था जिसमें बताया था कि आपको कुछ दिनो के लिए ये newspaper theme डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा।
डाउनलोड से पहले आपको इस theme के बारे में कुछ जानकारी लेना ज़रूरी है
Newspaper WordPress Theme
ये theme wordpress के दुनिया में बहुत ज़्यादा popular है क्योंकि ये बहुत ही फ़ास्ट और light weight वाला है मतलब की अगर आपका ब्लॉग का स्पीड theme के कारण स्लो है तो ऐसे में आप newspaper थीम का इस्तेमाल करते है तो आपके ब्लॉग का पेज लोडिंग स्पीड बहुत अच्छा हो जाएगा |