Free Me Apni Website Kaise Banaye
अगर आप भी चाहते है की पूरी दुनिया के लोग आपकी बात को पढ़े या लोग आपसे connect हो तो ऐसे में आपको चाहिए की आपके पास भी website हो ताकि लोग आप तक पहुंच सके लेकिन अप ये भी सोचते होंगे की वेबसाइट के लिए पैसा लगेगा या फ्री में बनेगा ?
देखिये वेबसाइट बनाने के लिए दोनों आप्शन है आपके पास एक है free दूसरा है paid लेकिन आपको तो फ्री में बनानी है तो आपको एकदम सबसे बढ़िया और फ्री तरीका बताता हूँ|
अगर आपके पास ज्यादा technical skill नही है तो आप simply blogger platform का इस्तेमाल कर सकते है क्योकि इसको support गूगल देता है और इसकी service बहुत अच्छी है क्योकि server hosting, google के द्वारा provide होता है तो downtime का सवाल ही पैदा नही होता है |
blogger में क्या क्या कर सकते है ?
आपको blogger को access करने के लिए आपको एक gmail की जरूरत होगी उसी से एक ब्लॉग बना लीजियेगा और आपको बता दू की आप यहाँ पर सिर्फ image ही अपलोड कर सकते है और पोस्ट लिख सकते है | चूँकि आप सिर्फ ब्लॉग लिखेंगे तो ऐसे में आपको पोस्ट मतलब आर्टिकल और फोटो की ही जरूरत पड़ेगी इसलिए सिर्फ इतना ही कर सकते सकते है |
कब तक blogger फ्री रहेगा ?
जब तक blogger चालू है तब तक हमेशा से ये फ्री ही रहेगा और लोग blogspot पर वेबसाइट बनाते ही रहेंगे और कोई पैसा भी नही लगेगा |
सबसे बड़ी खुशखबरी यही है की आप अपना domain name खरीद कर भी set कर सकते है जिससे आपका वेबसाइट professional लगेगा |
वैसे और भी बहुत सारे तरीके है जिसे की wordpress.com या tumblr ये सब पर भी आप फ्री में वेबसाइट को create कर सकते है लेकिन सारे free option में से मुझे blogger बेस्ट free method लगा जहाँ पर आप आसानी से फ्री में website बना सकते है |
अब आपलोग को ये तो hint मिल गया होगा की आप free me apni website kaise banaye ?